जगदलपुर: नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. हमले में उनकी गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस इलाके में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के हौसले भी इस कदर बुलंद हैं कि घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर ही नक्सलियों ने एक और आईडी बम लगा रखा है.
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो यहां पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया लगभग 25 किलो का आईईडी सड़क पर दिखा. नक्सलियों ने बकायदा इस बम को सड़क पर रख लंबा वायर बिछा रखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना के बाद से इस इलाके में पुलिस फोर्स नहीं पहुंच सकी है और नक्सलियों का दहशत यहां बरकरार है.
नक्सलियों की मौजूदगी की खबर
बताया जा रहा है कि नक्सली आस पास अभी भी मौजूद हैं और इस फिराक में है कि पुलिस फोर्स उस मार्ग से गुजरे, जिससे कि वह इस आईडी बम को ब्लास्ट कर उन्हें अपना निशाना बनाएं.
कल सुबह 7 बजे से होने हैं मतदान
सबसे बड़ी बात यह है कि कल सुबह 7:00 बजे से मतदान होने हैं ऐसे में नक्सलियों का 1 दिन पहले ब्लास्ट करना और उसके बाद 500 मीटर की दूरी पर ही बम को प्लांट कर रखना शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है. वहीं कल हुई घटना के बाद से न तो मतदान दल और न ही यहां फोर्स पहुंच सकी है.