ETV Bharat / state

'बड़े किसानों के आखिरी खेत तक पानी, छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे

बिलासपुर में सिंचाई विभाग इलाके में संसाधनों की पूरी उपलब्धता का दावा कर रहा है, जबकी किसानों का कहना है कि उनकी फसल के लिए उन्हें पानी तक नहीं मिल रहा है. खेत में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं.

खेत में पानी की समस्या
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:55 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में संसाधन की पूरी उपलब्धता है. वहीं किसानों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में पानी खेत तक नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा कुछ छोटे किसानों का दावा है कि बड़े किसानों को आखिरी खेत तक पानी मिल रहा है, लेकिन छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे बैठे हुए हैं.

खेत में पानी की समस्या

क्षेत्र की जीवनदायिनी मनियारी नदी के लोघरा बांध घाट से होते हुए लगभग 10-15 गांवों को सिंचाई का लाभ पहुंच रहा है. वहीं विजयपुर, पोडी़, खम्हरिया, सावांडबरा, बराही, चोरमा राजाकापा, निगारबंद, पकरिया के किसान अब भी उपेक्षा का शिकार हैं. यहां के किसानों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और साफ-सफाई के अभाव में पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : एडीजे कोर्ट पहुंचे अमित जोगी, खुद करेंगे अपने मामले की पैरवी

'खेतों के लिए है पर्याप्त पानी'
जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'पहले क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े किसानों के आखिरी खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता था. अब क्षेत्र के हर नहर-नाली की सफाई होने से इस वर्ष खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है'.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में संसाधन की पूरी उपलब्धता है. वहीं किसानों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में पानी खेत तक नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा कुछ छोटे किसानों का दावा है कि बड़े किसानों को आखिरी खेत तक पानी मिल रहा है, लेकिन छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे बैठे हुए हैं.

खेत में पानी की समस्या

क्षेत्र की जीवनदायिनी मनियारी नदी के लोघरा बांध घाट से होते हुए लगभग 10-15 गांवों को सिंचाई का लाभ पहुंच रहा है. वहीं विजयपुर, पोडी़, खम्हरिया, सावांडबरा, बराही, चोरमा राजाकापा, निगारबंद, पकरिया के किसान अब भी उपेक्षा का शिकार हैं. यहां के किसानों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और साफ-सफाई के अभाव में पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : एडीजे कोर्ट पहुंचे अमित जोगी, खुद करेंगे अपने मामले की पैरवी

'खेतों के लिए है पर्याप्त पानी'
जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'पहले क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े किसानों के आखिरी खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता था. अब क्षेत्र के हर नहर-नाली की सफाई होने से इस वर्ष खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है'.

Intro:तखतपुर किसानों को सिंचाई साधनों का पूरा लाभ का दावा,वहीं दूसरी ओर नहर -पुल -सफाई की खुली पोल।
बड़े किसानों के आखरी खेत तक पानी, छोटे किसान भगवान भरोसे आज भी। Body:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में जो जल संसाधन एंव सिंचाई साधनों की उपलब्धता है। इससे पहले क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े किसानों के आखरी खेत तक पानी नहीं पहुँच सकता था जो अब नए सरकार के आने से क्षेत्र के हर नहर नाली की सफाई होने बात कहा। इस वर्ष खेतों के लिए पर्याप्त पानी ,संसाधनों की साफ सफाई व्यवस्था पूरा होने की जानकारी दी गई।
छोटे नहर नाली का बुरा हाल - क्षेत्र के जीवनदायी मनियारी नदी के लोघरा बांध घाट से होते हुए लगभग 10-15 गांवों को सिंचाई का लाभ पहुंचाते हुए क्षेत्र के निचले हिस्से में निकल जाता है। विजयपुर, पोडी़, खम्हरिया , सावांडबरा, बराही, चोरमा राजाकापा, निगारबंद, पकरिया तक निकलने वाले माइनर अब भी उपेक्षा का शिकार है। पुल क्षतिग्रस्त है, साफ सफाई के अभाव में पानी का आखरी खेत तक नहीं पहुँच रहा है। नहर के आसपास झाड़ पेड़ पौधों खरपतवार अनावश्यक पानी के बहाव को रोक रहे हैं। वहीं दूसरी नहर पोंडी से निकलकर समान्तर क्षेत्र करनकापा, चुलघट, निगारबंद से होते पडरिया तक पहुंचता है परन्तु वह भी साफ सफाई के अभाव में अनावश्यक प्लास्टिक पदार्थों से जाम है। Conclusion:एस एल द्विवेदी एसडीओ जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग अनुविभागीय कार्यालय तखतपुर - बाइट।
ग्रामीण किसान का बाइट -
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.