बिलासपुरः कोटा विधानसभा के ग्रामीण इलाके में अवैध शराब जब्त करने गए आबकारी-विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आबकारी विभाग ने मामले की शिकायत कोटा थाने में की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. लॉकडाउन की वजह से शराब दुकान जैसे सार्वजनिक स्थान भी बंद है.
आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई
कोटा विधानसभा के चांदपारा में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जहां उन्होंने नदी किनारे कई लोगों को महुआ पास से शराब बनाने में जुटा हुआ पाया. आबकारी टीम को देखकर वहां मौजूद लोगों भाग खड़े हुए.
आबकारी टीम पर जानलेवा हमला
टीम को छानबीन के दौरान मौके से शराब बनाने वाले बर्तन और बहुत ज्यादा मात्रा में महुआ मिला, जिसके बाद टीम उसे खत्म कर रही थी. इसी दौरान अवैध शराब बनाने वाले 8 से 10 लोगों ने लाठी और डंडा लेकर मौके पर पीछे से पहुंच गए और टीम पर हमला कर दिया, जिसमें उप निरीक्षक मुकेश पांडेय और आरक्षक रामेश्वर साहू को चोटें आई है. मारपीट करने वाले लोग टीम को घायल कर भाग खड़े हुए.
घायलों का इलाज जारी
मामले की शिकायत आबकारी विभाग ने पुलिस में की है, लेकिन अबतक पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.