बिलासपुर : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध और समर्थन का दौर जारी है. बिलासपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि, 'ये कानून देश को गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया है'.
सांसद विवेक तनखा ने कहा कि, 'देश में मार्केट का हाल खराब है. इकोनॉमी फेलियर है. GDP की स्थिति भी खराब है, जो किसी भी विकासशील देश के लिए अच्छी बात नहीं है. हम चाहते हैं कि देश शक्तिशाली बने और सीरियस मुद्दों पर ध्यान दिया जाए'.
पढ़ें : 'राम के नाम पर सत्ता में आने वालों ने एक रुपए का भी काम नहीं किया'
उन्होंने ये भी कहा कि, 'नए कानून के खिलाफ चल रही लड़ाई का मोर्चा आम लोगों ने संभाल रखा है. आम जनता विपक्ष की भूमिका में आ गई है'.