बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हत्या का एक आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी को देर रात से पूरे शहर में खोज रही है. मामले में पुलिस पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, जेल पुलिस ने उसे सुनवाई के लिए कोर्ट में पेशी पर लाया था. जहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी का नाम छन्नू उर्फ परमेश्वर है.
छन्नू पर एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का आरोप है. मामले में बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है.