गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में पति पत्नी के बीच घरेलू काम करने को लेकर मामूली विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में नाराज पति ने जान देने के लिए घर के पास लगे मुनगा के पेड़ की जड़ को खा लिया. परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो युवक को बचाने के लिए घर में रखा मिट्टी का तेल पिला दिया. ताकि युवक को उल्टी हो जाए लेकिन ऐसा करने पर युवक की हालत और खराब हो गई. परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पत्नी से विवाद के बाद पति ने खाई जहरीली जड़: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के देवरगांव का है. मानसून के चलते ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी छप्पर को दुरुस्त करने में लग जाते हैं. देवरगांव के रहने वाले इतवारू का बड़ा भाई घर की छप्पर को सुधार रहा था. इसी दौरान इतवारू की पत्नी ने घर के अंदर बैठे अपने पति इतवारु से भी घर की छप्पर ठीक करने को कहा. इस बात पर इतवारू और उसकी पत्नी में विवाद शुरू हो गया और पति घर से बाहर चला गया.
अस्पताल में चल रहा इलाज: कुछ घंटों बाद वह वापस घर पहुंचा और देखते ही देखते कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पत्नी ने पति से पूछा तो उसने बताया कि उसने गुस्से में मुनगा पेड़ की जड़ खा ली है. मुनगा पेड़ की जड़ ग्रामीण इलाकों में जहरीली मानी जाती है. इससे जान भी जा सकती है. पति के मुनगा जड़ खाने की बात सुनते ही पत्नी घबरा गई. घर वालों को इसकी जानकारी दी. घरवालों ने उसे केरोसिन पिलाकर उल्टी करवाने की कोशिश की. लेकिन ऐसा करते ही इतवारू की तबीयत और बिगड़ने लगी. जिसके बाद अनान फानन में परिजन इतवारू को 108 संजीवनी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी तबीयत गंभीर बनी हुई है.