ETV Bharat / state

बिलासपुर : आदिवासी कन्या आश्रम में बच्ची की मौत, अधीक्षिका हुई निलंबित

बिलासपुर: जिला प्रशासन ने मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है. जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमें अधीक्षिका की लापरवाही सामने आई.

आश्रम में बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 9:58 AM IST

बिलासपुर: जिला प्रशासन ने मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है. जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमें अधीक्षिका की लापरवाही सामने आई.

मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है


जांच के दौरान पता चला कि 17 जुलाई 2019 की सुबह मृतका कांती विश्वकर्मा को आश्रम में उल्टी हुई. उसके बाद छात्रा खाना खाकर स्कूल चली गई. दोपहर में छात्रा को उल्टी होने के कारण शिक्षक ने छात्रा को आश्रम भेज दिया.


आश्रम अधीक्षिका रजमतिया उदय ने छात्रा को कभी-कभी उलटी होने की जानकारी दी. आश्रम की अधीक्षिका ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया. लापरवाही करते हुए बच्ची के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया, जिसके बाद घर पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गई.

बिलासपुर: जिला प्रशासन ने मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है. जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमें अधीक्षिका की लापरवाही सामने आई.

मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है


जांच के दौरान पता चला कि 17 जुलाई 2019 की सुबह मृतका कांती विश्वकर्मा को आश्रम में उल्टी हुई. उसके बाद छात्रा खाना खाकर स्कूल चली गई. दोपहर में छात्रा को उल्टी होने के कारण शिक्षक ने छात्रा को आश्रम भेज दिया.


आश्रम अधीक्षिका रजमतिया उदय ने छात्रा को कभी-कभी उलटी होने की जानकारी दी. आश्रम की अधीक्षिका ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया. लापरवाही करते हुए बच्ची के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया, जिसके बाद घर पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गई.

Intro:cg_bls_03_karywahi_av_CGC10013

बिलासपुर
मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया की छात्रा कु.कांति विश्वकर्मा की आश्रम में मौत मामले में जांच टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच और निरीक्षण पश्चात जांच मामले में अधीक्षिका की लापरवाही सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अधीक्षिका को तत्काल निलबिंत कर दिया है ।Body:cg_bls_03_karywahi_av_CGC10013

मामले में जांच टीम ने पाया कि 17 जुलाई 2019 को प्रातः कु.कांती विश्वकर्मा को आश्रम में उल्टी हुई। उसके बाद छात्रा खाना खाकर स्कूल चली गई। पुनः दोपहर में छात्रा को उलटी होने के कारण गुरूजी द्वारा छात्रा को आश्रम भेज दिया गया। छात्रा को कभी-कभी उलटी होने की जानकारी श्रीमती रजमतिया उदय, शिक्षक एलबी. प्रभारी आश्रम अधीक्षिका को पूर्व में भी दी गई थी। किन्तु मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर आश्रम अधीक्षिका ने छात्रा को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाया गया।अधीक्षिका ने लापरवाही करते हुए बच्ची के परिजन को बुलाकर उन्हें सौप दिया जिसके बाद घर पहुचते ही बच्ची की मौत हो गई थी।मामले में लापरवाही बरतने वाली अधीक्षिका श्रीमती रजमतिया उदय, शिक्षक एलबी. प्रभारी अधीक्षिका आश्रम बेलझिरिया विकासखण्ड मरवाही जिला बिलासपुर (छ.ग.) का उपरोक्तानुसार कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। साथ ही सिविल सेवा आचरण एवं नियत्रण वर्गीकरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण श्रीमती रजमतिया उदय शिक्षक एलबी. को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।Conclusion:cg_bls_03_karywahi_av_CGC10013

श्रीमती उदय, शिक्षक एलबी का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.