बिलासपुर: जिला प्रशासन ने मरवाही के आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया में छात्रा की मौत मामले में अधीक्षिका को निलबिंत कर दिया है. जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, जिसमें अधीक्षिका की लापरवाही सामने आई.
जांच के दौरान पता चला कि 17 जुलाई 2019 की सुबह मृतका कांती विश्वकर्मा को आश्रम में उल्टी हुई. उसके बाद छात्रा खाना खाकर स्कूल चली गई. दोपहर में छात्रा को उल्टी होने के कारण शिक्षक ने छात्रा को आश्रम भेज दिया.
आश्रम अधीक्षिका रजमतिया उदय ने छात्रा को कभी-कभी उलटी होने की जानकारी दी. आश्रम की अधीक्षिका ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया. लापरवाही करते हुए बच्ची के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया, जिसके बाद घर पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गई.