कोरबा : शहर के सिटी कोतवाली थाना में पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट की खबर सामने आ रही है. एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों ने आपस में जमकर मारपीट की है, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. बीती रात हुई घटना के बाद पुलिसकर्मियों इलाज कराया गया. इस झगड़े की खबर लगते ही गुरुवार को कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों को आगामी आदेश तक के लिए लाइन अटैच कर दिया है.
पुलिसकर्मियों के बीच हुई जमकर मारपीट : पुलिस महकमें में आपस की इस मारपीट से पुलिस की किरकिरी हो रही है. इस संबंध में गुरुवार को कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 6 नवंबर की शाम 6:30 बजे कोतवाली थाना परिसर में आरक्षक नितेश मिश्रा, जिनकी तैनाती पुलिस लाइन में है. उनके अलावा सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ठाकुर और सहायक उप निरीक्षक अश्वनी वर्मा, जिनकी तैनाती कोतवाली थाना में है. यह सभी आपस में लड़ रहे थे. सभी ने एक दूसरे को चोट पहुंचाई है. कोरबा जिला अस्पताल में इनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है.
पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच : कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेश में कहा गया है कि इस घटना में पंचनामा की कार्रवाई सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई प्रमोद डनसेना ने की है. पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से विभाग की छवि आमजनों में धूमिल हुई है. इस तरह के आचरण के लिए सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ठाकुर और अश्वनी वर्मा को लाइन अटैच किया जाता है.
पुलिस महकमे में मारपीट से हुई किरकिरी : कोरबा जिले के पुलिस महकमे में आपस की इस मारपीट से पुलिस की किरकिरी हो रही है. मारपीट के इस मामले की चर्चा पूरे दिन पुलिस महकमे में होती रही. सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ठाकुर लंबे समय से कोतवाली में पदस्थ हैं. वह काफी उलझे हुए माने जाते हैं. लेकिन एकाएक एक अन्य सहायक उप निरीक्षक अश्वनी वर्मा और आरक्षक नितेश मिश्रा से उनकी मारपीट हुई.
इस घटना की वजह क्या रही और किस बात को लेकर पुलिसकर्मी आपस में इस कदर उलझे? इन बातों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. फिलहाल एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो सहायक उप निरीक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है.