बस्तर: बस्तर में निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. बीजेपी ने शनिवार को धुंआधार प्रचार किया. उसके बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रचार का मीटर तेज किया है. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु और पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. राजनीतिक दलों की तरफ से नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन भी किया गया है. कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को रिझाने की कोशिश की है. नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस ने महापौर और पार्षद के प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से की है.
चरण दास महंत ने बढ़ाया प्रचार मीटर: चरणदास महंत ने रविवार को बस्तर निकाय चुनाव में प्रचार किया. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जगदलपुर में मजबूत व्यक्ति के तौर पर मलकीत सिंह गैदु को टिकट दिया. हम चाहते हैं कि जगदलपुर की जनता उनको आशीर्वाद दें. ताकि जगदलपुर में एक मजबूत महापौर बन सकें.
सीएम का रोड शो फेल था. जगदलपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि वे केवल झूट बोलने, लोगों को लड़ाने के लिए आए थे. बीजेपी को मंदिर मस्जिद के नाम पर झगड़ा कराने के अलावा कोई काम नहीं है. बस्तर की जनता बहुत त्रस्त हो गई है. बस्तर की जनता नक्सलवाद की लड़ाई नहीं चाहती है. हिन्दू मुश्लिम की लड़ाई नहीं चाहती है. बस्तर की जनता शांति चाहती है.- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
जिला निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी: जगदलपुर निकाय चुनाव में जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा लोकसभा की तर्ज पर महिलाएं नगरीय निकाय चुनाव में भी मतगणना का कार्य करेंगी. जिन्हें आज जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में पहला प्रशिक्षण दिया गया.कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश एस ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में इस बार भी महिला शक्ति की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी.
कलेक्टर ने कहा कि आगामी चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मतगणना का कार्य महिलाएं करेंगी. मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतगणना दलों को मतगणना सम्बन्धी विस्तृत ट्रेनिंग दी गई. नगर पालिक निगम जगदलपुर आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में मतगणना का कार्य होगा.