ETV Bharat / state

बस्तर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष ने झोंकी ताकत - CIVIC ELECTIONS POLL

बस्तर निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों का सियासी प्रचार जोरों पर है. जिला प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है.

CIVIC ELECTIONS POLL
बस्तर निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2025, 6:46 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:59 PM IST

बस्तर: बस्तर में निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. बीजेपी ने शनिवार को धुंआधार प्रचार किया. उसके बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रचार का मीटर तेज किया है. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु और पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. राजनीतिक दलों की तरफ से नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन भी किया गया है. कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को रिझाने की कोशिश की है. नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस ने महापौर और पार्षद के प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से की है.

चरण दास महंत ने बढ़ाया प्रचार मीटर: चरणदास महंत ने रविवार को बस्तर निकाय चुनाव में प्रचार किया. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जगदलपुर में मजबूत व्यक्ति के तौर पर मलकीत सिंह गैदु को टिकट दिया. हम चाहते हैं कि जगदलपुर की जनता उनको आशीर्वाद दें. ताकि जगदलपुर में एक मजबूत महापौर बन सकें.

बस्तर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार (ETV BHARAT)

सीएम का रोड शो फेल था. जगदलपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि वे केवल झूट बोलने, लोगों को लड़ाने के लिए आए थे. बीजेपी को मंदिर मस्जिद के नाम पर झगड़ा कराने के अलावा कोई काम नहीं है. बस्तर की जनता बहुत त्रस्त हो गई है. बस्तर की जनता नक्सलवाद की लड़ाई नहीं चाहती है. हिन्दू मुश्लिम की लड़ाई नहीं चाहती है. बस्तर की जनता शांति चाहती है.- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

जिला निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी: जगदलपुर निकाय चुनाव में जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा लोकसभा की तर्ज पर महिलाएं नगरीय निकाय चुनाव में भी मतगणना का कार्य करेंगी. जिन्हें आज जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में पहला प्रशिक्षण दिया गया.कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश एस ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में इस बार भी महिला शक्ति की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी.

कलेक्टर ने कहा कि आगामी चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मतगणना का कार्य महिलाएं करेंगी. मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतगणना दलों को मतगणना सम्बन्धी विस्तृत ट्रेनिंग दी गई. नगर पालिक निगम जगदलपुर आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में मतगणना का कार्य होगा.

वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, सीएम साय के सामने ली बीजेपी की सदस्यता

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा निगम को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

बस्तर: बस्तर में निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. बीजेपी ने शनिवार को धुंआधार प्रचार किया. उसके बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रचार का मीटर तेज किया है. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु और पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. राजनीतिक दलों की तरफ से नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन भी किया गया है. कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को रिझाने की कोशिश की है. नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस ने महापौर और पार्षद के प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से की है.

चरण दास महंत ने बढ़ाया प्रचार मीटर: चरणदास महंत ने रविवार को बस्तर निकाय चुनाव में प्रचार किया. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जगदलपुर में मजबूत व्यक्ति के तौर पर मलकीत सिंह गैदु को टिकट दिया. हम चाहते हैं कि जगदलपुर की जनता उनको आशीर्वाद दें. ताकि जगदलपुर में एक मजबूत महापौर बन सकें.

बस्तर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार (ETV BHARAT)

सीएम का रोड शो फेल था. जगदलपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि वे केवल झूट बोलने, लोगों को लड़ाने के लिए आए थे. बीजेपी को मंदिर मस्जिद के नाम पर झगड़ा कराने के अलावा कोई काम नहीं है. बस्तर की जनता बहुत त्रस्त हो गई है. बस्तर की जनता नक्सलवाद की लड़ाई नहीं चाहती है. हिन्दू मुश्लिम की लड़ाई नहीं चाहती है. बस्तर की जनता शांति चाहती है.- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

जिला निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी: जगदलपुर निकाय चुनाव में जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा लोकसभा की तर्ज पर महिलाएं नगरीय निकाय चुनाव में भी मतगणना का कार्य करेंगी. जिन्हें आज जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में पहला प्रशिक्षण दिया गया.कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश एस ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में इस बार भी महिला शक्ति की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी.

कलेक्टर ने कहा कि आगामी चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मतगणना का कार्य महिलाएं करेंगी. मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतगणना दलों को मतगणना सम्बन्धी विस्तृत ट्रेनिंग दी गई. नगर पालिक निगम जगदलपुर आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में मतगणना का कार्य होगा.

वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, सीएम साय के सामने ली बीजेपी की सदस्यता

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा निगम को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.