ETV Bharat / state

बिलासपुर: दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की गई बाइक के खरीदार को गिरफ्तार किया. वहीं धान चोरी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार किए गए.

5 accused arrested in two separate cases in bilaspur
दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:52 PM IST

बिलासपुर: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की गई बाइक के खरीदार को भी गिरफ्तार किया. वहीं सूने मकान से धान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

चोरी की बाइक बरामद

पहले मामले में आरोपी ने चोरी की बाइक को पूरी तरह से पुर्जों में तब्दील कर दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इरशाद खान नाम के एक व्यक्ति ने बाइक को 15 हजार रुपए में बेचा था. आरोपी के खिलाफ धारा 411 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद किया है.

PCL में करोड़ों का सट्टा लगाते 3 सटोरिये गिरफ्तार

धान चोरी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

इसी तरह दूसरे मामले में भी थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुर्रीपारा निवासी मोहन राठौर और सोहेल रजा की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही हैं. वे कुर्रीपारा के ही एक किराना दुकान में धान बेचने की बात कह रहे थे. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धान चोरी कर आपस में बांटना स्वीकार किया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 40 बोरा धान जब्त किया है.

बिलासपुर: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की गई बाइक के खरीदार को भी गिरफ्तार किया. वहीं सूने मकान से धान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

चोरी की बाइक बरामद

पहले मामले में आरोपी ने चोरी की बाइक को पूरी तरह से पुर्जों में तब्दील कर दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इरशाद खान नाम के एक व्यक्ति ने बाइक को 15 हजार रुपए में बेचा था. आरोपी के खिलाफ धारा 411 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद किया है.

PCL में करोड़ों का सट्टा लगाते 3 सटोरिये गिरफ्तार

धान चोरी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

इसी तरह दूसरे मामले में भी थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुर्रीपारा निवासी मोहन राठौर और सोहेल रजा की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही हैं. वे कुर्रीपारा के ही एक किराना दुकान में धान बेचने की बात कह रहे थे. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धान चोरी कर आपस में बांटना स्वीकार किया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 40 बोरा धान जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.