गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिना मास्क पहने बाहर घूमने वाले 3 लोगों के खिलाफ मरवाही पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है.
पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैंड के पास एक बाइक में दो लोगों को बिना मास्क लगाए घूमते देखा गया, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ में वे मास्क नहीं लगाने के संबंध में ठीक से जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए संतोष राठौर और अनिल राठौर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी बाइक भी जब्त कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बढ़ावन डांड़ थाना गौरेला के रहने वाले हैं.
पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट : रोजाना सुनवाई की मांग पर वकीलों ने चीफ जस्टिस को दिया आवेदन
दूसरे मामले में भी मरवाही बस स्टैंड पर आनंद राम नामक शख्स को पान ठेला के पास में बिना मास्क लगाए घूमते पाया गया, उससे भी पूछताछ की गई, लेकिन आनंद राम भी ठीक से जवाब नहीं दे पाया. इस पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मरवाही थाे में केस दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.