ETV Bharat / state

एक लाख रुपये का इनामी समेत चार नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में शामिल होने का आरोप

गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पर फायरिंग समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है. बासागुड़ा थाना के उप निरीक्षक और 204 कोबरा के सहायक कमांडेंट के साथ जिला बल संयुक्त रूप से चिलकापल्ली में सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान चार संदिग्ध लोग मिले, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी की पहचान नक्सली के रूप में सामने आई.

ईनामी नक्सली समेत चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:04 PM IST

बीजापुर: सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने बासागुड़ा के चिलकपल्ली से 4 वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को ये कामयाबी मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर एक लाख का है इनाम घोषित है.

एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पर फायरिंग समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है. बासागुड़ा थाना के उप निरीक्षक और 204 कोबरा के सहायक कमांडेंट के साथ जिला बल संयुक्त रूप से चिलकापल्ली में सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान चार संदिग्ध लोग मिले, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी की पहचान नक्सली के रूप में सामने आई.

कई वारदातों में शामिल होने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली का नाम ओयाम मुत्ता जिसपर एक लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा पूनेम सन्नू, अनिल मड़कम और कुंजाम मारा को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. अनिल मड़कम और कुंजाम मारा पर 2014 में टेकुलगुड़ा में कोबरा बटालियन और बासागुड़ा पर बम ब्लॉस्ट और फायरिंग में शामिल होने का आरोप है.

एक लाख का इनामी है ओयाम मुत्ता
ओयाम मुत्ता पर विधानसभा चुनाव 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के लिए मुखबिरी के साथ तिमापुर के बुधराम पुनेम की हत्या और 2017 में आईईडी ब्लॉस्ट करने का आरोप है. ओयाम मुत्ता के खिलाफ 4 स्थाई वारंट भी जारी किया जा चुका है, इसके अलावा बासागुड़ा थाना में ओयाम के खिलाफ 6 स्थाई वांरट भी लंबित है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जोल भेज दिया गया है.

बीजापुर: सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने बासागुड़ा के चिलकपल्ली से 4 वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को ये कामयाबी मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर एक लाख का है इनाम घोषित है.

एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पर फायरिंग समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है. बासागुड़ा थाना के उप निरीक्षक और 204 कोबरा के सहायक कमांडेंट के साथ जिला बल संयुक्त रूप से चिलकापल्ली में सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान चार संदिग्ध लोग मिले, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी की पहचान नक्सली के रूप में सामने आई.

कई वारदातों में शामिल होने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली का नाम ओयाम मुत्ता जिसपर एक लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा पूनेम सन्नू, अनिल मड़कम और कुंजाम मारा को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. अनिल मड़कम और कुंजाम मारा पर 2014 में टेकुलगुड़ा में कोबरा बटालियन और बासागुड़ा पर बम ब्लॉस्ट और फायरिंग में शामिल होने का आरोप है.

एक लाख का इनामी है ओयाम मुत्ता
ओयाम मुत्ता पर विधानसभा चुनाव 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के लिए मुखबिरी के साथ तिमापुर के बुधराम पुनेम की हत्या और 2017 में आईईडी ब्लॉस्ट करने का आरोप है. ओयाम मुत्ता के खिलाफ 4 स्थाई वारंट भी जारी किया जा चुका है, इसके अलावा बासागुड़ा थाना में ओयाम के खिलाफ 6 स्थाई वांरट भी लंबित है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जोल भेज दिया गया है.

Intro:बीजापुर।थाना बासागुड़ा से उप निरीक्षक एवं 204 कोबरा के सहायक कमांडेंटके हमराह जिला बल एवं कोबरा 204 का संयुक्त बल चिलकापल्ली में नक्सलियों के मौजुदगी की थाना बासागुड़ा के लोकल इंट पर सर्चिंग पर रवाना हुये थे ।
सर्चिंग के दौरान चिलकापल्ली के जंगल में पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 04 संदिग्ध लोगो को मौके से पकड़ा गया :-

Body:एक नक्सली ओयाम मुत्ता पिता सुब्बा उम्र 40 वर्ष जाति दोरला, साकिन तिमापुर, थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, सगंठन में धारित पद- डीएकेएमएस अध्यक्ष तिमापुर, ईनाम -धारित पद पर 1.00 लाख रूपये, 02 स्थाई वारंट लंबित
दूसरा पूनेम सन्नू पिता पाण्डू उम्र 37 वर्ष जाति दोरला साकिन तिमापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, संगठन में धारित पद - मिलिशिया सदस्य, पूर्व में 2002 तक पामेड़ एलओएस के सदस्य के रूप में कमाण्डर सुकन्ना के साथ कार्य किया है । 01 स्थाई वांरट लंबित

Conclusion:तीसरा अनिल मड़कम पिता हुंगा उम्र 22 वर्ष जाति दोरला साकिन चिलकापल्ली थाना बासागुडा जिला बीजापुर, संगठन में धारित पद - मिलिशिया सदस्य । 02 स्थाई वांरट लंबित।
चौथा कुंजाम मारा पिता ध्रुवा उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया साकिन चिल्कापल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, धारित पद कमेटी सदस्य । 01 स्थाई वारंट लंबित ।
अनिल मड़कम एवं कुंजाम मारा 2014 में टेकुलगुड़ा में कोबरा बटालियन एवं थाना बासागुड़ा पर बम बलास्ट एवं फायरिंग कर हमला करने की घटना में शामिल थे । ओयाम मुत्ता विधानसभा चुनाव 2018 के पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के पुलिस मुखबीरी के शक में तिमापुर निवासी बुधराम पुनेम की हत्या एवं वर्ष 2017 में आईईडी बलास्ट हुआ था जिसमें तिमापुर निवास अवलम मारा का बांया पैर कट गया था, उक्त दोनो घटनाओं में शामिल था । पकड़े गये 04 स्थाई वारंटी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 06 स्थाई वांरट लंबित था ।
थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.