बीजापुर: सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने बासागुड़ा के चिलकपल्ली से 4 वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को ये कामयाबी मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर एक लाख का है इनाम घोषित है.
गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पर फायरिंग समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है. बासागुड़ा थाना के उप निरीक्षक और 204 कोबरा के सहायक कमांडेंट के साथ जिला बल संयुक्त रूप से चिलकापल्ली में सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान चार संदिग्ध लोग मिले, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी की पहचान नक्सली के रूप में सामने आई.
कई वारदातों में शामिल होने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली का नाम ओयाम मुत्ता जिसपर एक लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा पूनेम सन्नू, अनिल मड़कम और कुंजाम मारा को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. अनिल मड़कम और कुंजाम मारा पर 2014 में टेकुलगुड़ा में कोबरा बटालियन और बासागुड़ा पर बम ब्लॉस्ट और फायरिंग में शामिल होने का आरोप है.
एक लाख का इनामी है ओयाम मुत्ता
ओयाम मुत्ता पर विधानसभा चुनाव 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के लिए मुखबिरी के साथ तिमापुर के बुधराम पुनेम की हत्या और 2017 में आईईडी ब्लॉस्ट करने का आरोप है. ओयाम मुत्ता के खिलाफ 4 स्थाई वारंट भी जारी किया जा चुका है, इसके अलावा बासागुड़ा थाना में ओयाम के खिलाफ 6 स्थाई वांरट भी लंबित है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जोल भेज दिया गया है.