बीजापुर : राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक इनामी नक्सली ने आत्म समर्पण किया है. नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इस नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम था. वह कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आत्मसमर्पित नक्सली सुधीर कोरसा जो संगठन में पीएलजीए बटालियन नंबर-1के कंपनी नंबर-2 का प्लाटून कमांडर था.
प्लाटून कमांडर सुधीर कोरसा उर्फ प्रकाश ने नक्सली जीवनशैली और विचारधारा से परेशान होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. सरेंडर नक्सली ने बताया कि शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है.
पढ़े:गरियाबंद : तेंदुए के शावकों की तस्करी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
आत्मसमर्पण करने पर उत्साहवर्धन के लिए शासन द्वारा देय प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपए नकद प्रदान किया गया. उसे शासन के पुनर्वास नीति के तहत और अन्य सुविधा का लाभ दिया जाएगा.