ETV Bharat / state

बेमेतरा में कई साल से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

कई साल से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों के तबादले होना शुरू हो गए हैं, जिसमें कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

देखें लिस्ट
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 2:13 PM IST

बेमेतरा: जिले में कई साल से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के तबादले होने शुरू हो गए हैं, जिसमें कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

जिनका ट्रांसफर किया गया है, उनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

पढ़ें - पीजी कॉलेज में 10 दिन से भरा है बारिश का पानी, पढ़ाई हो रही प्रभावित

इनका हुआ तबादला-

  • खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू को रायगढ़ पदस्थ किया गया है.
  • डीएसपी सारिका वैध को धमतरी और बेरला एसडीओपी तरुण जोशी को धमतरी भेजा गया है.
  • बेरला बीईओ मनोहरन को पुलगांव प्राचार्य बनाया गया है.
    transfer of officers in bemetara
    देखें लिस्ट
  • नवागढ़ बीईओ जीएल चतुर्वेदी को झाल का प्राचार्य बनाया गया है.
  • रायगढ़ के खनिज अधिकारी डीके जोशी को बेमेतरा का खनिज अधिकारी बनाया गया है.
  • राजीव शर्मा को बेमेतरा एसडीओपी बनाया गया है.
    transfer of officers in bemetara
    देखें लिस्ट
  • एसडीएम डीएन कश्यप, एसडीओपी श्यामसुंदर शर्मा को राजनांदगांव भेजा गया है.
  • पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एमआर जाटव, डॉ. अनामिका मिंज, डॉ. निधि मेश्राम, डॉ. एके वर्मा का भी तबादला किया गया है.

बेमेतरा: जिले में कई साल से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के तबादले होने शुरू हो गए हैं, जिसमें कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

जिनका ट्रांसफर किया गया है, उनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

पढ़ें - पीजी कॉलेज में 10 दिन से भरा है बारिश का पानी, पढ़ाई हो रही प्रभावित

इनका हुआ तबादला-

  • खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू को रायगढ़ पदस्थ किया गया है.
  • डीएसपी सारिका वैध को धमतरी और बेरला एसडीओपी तरुण जोशी को धमतरी भेजा गया है.
  • बेरला बीईओ मनोहरन को पुलगांव प्राचार्य बनाया गया है.
    transfer of officers in bemetara
    देखें लिस्ट
  • नवागढ़ बीईओ जीएल चतुर्वेदी को झाल का प्राचार्य बनाया गया है.
  • रायगढ़ के खनिज अधिकारी डीके जोशी को बेमेतरा का खनिज अधिकारी बनाया गया है.
  • राजीव शर्मा को बेमेतरा एसडीओपी बनाया गया है.
    transfer of officers in bemetara
    देखें लिस्ट
  • एसडीएम डीएन कश्यप, एसडीओपी श्यामसुंदर शर्मा को राजनांदगांव भेजा गया है.
  • पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एमआर जाटव, डॉ. अनामिका मिंज, डॉ. निधि मेश्राम, डॉ. एके वर्मा का भी तबादला किया गया है.
Intro:एंकर-जिले में वर्षो से जमे अधिकारियों के स्थानांतरण का दौर शुरू हो चुका है और लगातार तबादले हो रहे है बता दे कि जिले में सालों से जमे दर्जनों अधिकारियों को बदल दिया गया है जिसमे पुलिस शिक्षा स्वास्थ्य खनिज राजस्व के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।Body:जिले में वर्षो से खनिज माफियो को संरक्षण देने सुर्खियों में रही खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू को रायगढ़ भेजा गया है एसडीएम डी एन कश्यप एसडीओपी श्याम सुंदर शर्मा को राजनांदगांव ,डीएसपी सारिका वैध धमतरी एसडीओपी बेरला तरुण जोशी धमतरी ,बेरला बीईओ मनोहरन को पुलगांव प्राचार्य बनाया गया है नवागढ़ बीईओ जी एल चतुर्वेदी को झाल का प्राचार्य बनाया गया है।Conclusion:पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एम आर जाटव डॉ अनामिका मिंज डॉ निधि मेश्राम डॉ एके वर्मा का तबादला किया गया है। वही रायगढ़ के खनिज अधिकारी ड़ी के जोशी को खनिज अधिकारी बेमेतरा बनाया गया है एसडीओपी राजीव शर्मा को बेमेतरा एसडीओपी बनाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.