बलरामपुर: बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर केस ने तूल पकड़ लिया है. 16 नवंबर को पुलिस ने आरोपी को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया. इस केस में बलरामपुर एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी ने अपने भाई के लव अफेयर से परेशान होकर तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी. इस खुलासे के बाद से बलरामपुरवासी हक्के बक्के हैं. अब इस मुद्दे पर सर्व नाई समाज ने हल्ला बोल दिया है.
सर्व नाई समाज का प्रदर्शन: बलरामपुर तिहरे हत्याकांड में सर्व नाई समाज ने मृतकों के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिए जाने की भी मांग की है. सर्व नाई समाज ने पीड़ित परिवार की बच्ची की पढ़ाई के लिए सरकार से मांग की है कि सरकार उसका खर्च उठाए. इन मांगों को लेकर समाज के लोगों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिन तीन लोगों की हत्या हुई थी उसमें एक महिला, उसकी नाबालिग बेटी और नाबालिग बेटा शामिल है.
केस की जांच से नाई समाज संतुष्ट नहीं: ट्रिपल मर्डर कांड में खुलासे के मुताबिक पीड़ित परिवार की नाबालिग लड़की के साथ आरोपी के भाई का प्रेम प्रसंग था. जिसकी वजह से आरोपी का भाई अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा इन पर खर्च करता था. वह अपने घर में पैसा नहीं देता था. जिसकी वजह से घर में आए दिन विवाद होता था. इससे परेशान होकर आरोपी ने महिला, उसकी बेटी और बेटे को झाड़ फूंक के बहाने बुलाया और उनकी खौफनाक तरीके से हत्या कर दी.
पुलिस की थ्योरी पर उठाए सवाल: पुलिस के जांच की इस थ्योरी पर नाई समाज ने सवाल उठाए हैं और वह केस की जांच से संतुष्ट नहीं है. सर्व नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर का कहना है कि यह प्रशासन का फेल्योर है. कहीं न कहीं वह मामले को दबाने में लगे हुए हैं. हम प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि और जो भी इसमें लापरवाह अधिकारी थे उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
हम लोग पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि अड़तालीस दिन बीतने के बाद भी पुलिस लापता लोगों को नहीं खोज पाई. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर नरकंकाल खोजा.कोई एक व्यक्ति अकेले एक साथ तीन लोगों की हत्याएं नहीं कर सकता. इसके साथ वह अकेले साक्ष्य छिपाने एवं शव को दफना नहीं सकता. इससे स्पष्ट है कि घटना में अन्य अपराधी भी शामिल होंगे. इसकी गहन जांच और छानबीन कर अन्य अपराधियों को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए: अविनाश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष, सर्व नाई समाज
"आंदोलन के लिए होंगे बाध्य": इस केस में सर्व नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने कहा है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.