मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक केल्हारी ब्रांच में सेंध लगाकर सरकारी सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 93 हजार 950 रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
कैसे की चोरी ? : 13 नवंबर 2024 की रात अज्ञात चोरों ने बैंक की खिड़की के ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश किया. 7 डेस्कटॉप, 2 कीबोर्ड, 1 पासबुक प्रिंटर, 2 एडॉप्टर, 1 राउटर, 1 डी-लिंक, 1 वेब कैमरा, 1 एक्सटेंशन बोर्ड और 1 थर्मस चोरी कर लिए. शाखा प्रबंधक राजकमल राजीव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर अपराध धारा 331(4), 305(ई) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना के सभी पहलुओं का विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी हरिशंकर उर्फ हरि और उसका भाई अजय दोनों ग्राम बुलाकिटोला थाना केल्हारी निवासी हैं.
पूछताछ में आरोपी हरिशंकर ने बताया कि वह बैंक में पैसे चोरी करने की नीयत से घुसा था. नकदी ना मिलने पर उन्होंने बैंक के इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए और उन्हें अपने घर में छिपा दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 7 डेस्कटॉप, 2 कीबोर्ड, 1 पासबुक प्रिंटर, 2 एडाप्टर, 1 राउटर, 1 डी-लिंक, 1 वेब कैमरा, 1 एक्सटेंशन बोर्ड और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की.आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.पुलिस टीम की मुस्तैदी और तत्परता से बैंक चोरी का मामला सुलझाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशंसा व्यक्त की है.