ETV Bharat / state

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत - BARNAWAPARA SANCTUARY OF CG

बारनवापारा अभयारण्य में प्रकृति प्रेमियों के लिए तीन नए सफारी मार्ग और तीन नये गेट बनकर तैयार हो गए हैं.

Barnawapara Sanctuary of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का बारनवापारा अभयारण्य (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 3:59 PM IST

बलौदाबाजार भाटापारा : जिले का प्रसिद्ध बारनवापारा अभयारण्य 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है. बारनवापारा अभयारण्य में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान वन्यप्राणियों हिरण, नीलगाय, मोर, गौर, काला हिरण, जंगली सुअर, सांभर, खरगोश, भालू और तेन्दुए को देखने का मौका मिलता है.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की तरह मिलेंगी सुविधाएं : बारनवापारा अभयारण्य में पर्यटक मार्ग का विस्तार किया गया है. पहले पर्यटकों को जंगल सफारी पर जाने के लिए बारनवापारा मुख्यालय तक जाना पड़ता था. लेकिन अब नए सीजन में टूरिस्टों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की तरह ही तीन नए द्वारों पर भी सफारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अब पर्यटकों को बारनवापारा मुख्यालय तक सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य का प्रवेश द्वार (ETV Bharat)
सफारी के लिए 3 नए एंट्री गेट तैयार : बारनवापारा अभयारण्य में सफारी के लिए 3 नए प्रवेश द्वार शुरु किया गया है. इनमें भालू द्वार पकरीद, तेन्दुआ द्वार रवान और हाथी द्वार बरबसपुर शामिल हैं. इन तीनों प्रवेश द्वार से ही पर्यटकों को जिप्सी और गाइड आसानी से मिलेंगे. इसके पहले बारनवापारा मुख्यालय से ही पर्यटकों को सफारी सुविधा मिलती थी. भीड़ होने पर यहां अत्यधिक दबाव पड़ता था. पर्यटकों को भी समय पर जिप्सी और गाइड नहीं मिलने से अव्यस्थाओं का सामना करना पड़ता था.
BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य के खूबसूरत रास्ते (ETV Bharat)

बारनवापारा अभयारण्य की इस नई पहल से पर्यटकों और प्रकृति प्रेमिओं में खुशी का माहौल है. पर्यटकों के बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रति रूझान को देखते हुए भविष्य में कई सुविधाएं यहां उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है.

Tiger in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में बाघ की मौजूदगी (ETV Bharat)


इससे निश्चित रूप से दूर से आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा. सफारी के लिए पर्यटकों को गांव तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जंगल प्रवेश करते ही सफारी शुरु हो जाएगा. इससे न केवल पैसे, बल्कि समय की बचत समेत जानवरों को देखने को मौके पर्यटकों को मिलेंगे. बारनवापारा अभयारण्य भविष्य में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन सकता है. : रविन्द्र राठौर, जनरल मैनेजर, मुंबा मचान रिसॉर्ट, बारनवापारा अभयारण्य

Deer in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में मौजूद हिरण (ETV Bharat)
बारनवापारा अभयारण्य में पाए जाने वाले वन्यजीव : बारनवापारा अभयारण्य में 150 प्रजाति के तितली और मोर पाए जाते हैं. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल 1 की क्रिमसन रोज (पैचीलौप्टा हेक्टर), डनाइड इगली (हाइपो सिलिमस मिसीपस), शेड्यूल 2 की सिपोरा निरिसा, होगारा एनेक्स, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा, लैंपिडर्स बोइहन, तजुना शिप्स आदि प्रजातियां पाई जाती हैं. शेड्यूल 6 की भी बहुत से प्रजाति यहां पाई जाती है. पिछले तीन सालों से बारनवापारा अभ्यारण्य में 14 से 16 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. साथ ही साथ पिछले 9 माह से एक बाघ लगातार बारनवापारा अभ्यारण्य में विचरण कर रहा है.
Butterfly in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में हैं तितलियों की कई प्रजातियां (ETV Bharat)
बारनवापारा अभयारण्य का इतिहास : बारनवापारा अभयारण्य का नाम बार और नवापारा गांव से मिलकर बना है. अपनी स्थापना के बाद से ही बारनवापारा अभ्यारण्य देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है. बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्थित है. इस अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल 244.66 वर्ग किमी है. अभ्यारण्य की स्थलाकृति समतल और लहरदार क्षेत्र से भरा हुआ है. बालमदेही, जोंक और महानदी नदी अभयारण्य की जीवन रेखा हैं, जो अभयारण्य में जल कमी पूरा करती है. इस अभ्यारण्य में सागौन, साल सहित मिश्रित वन की मुख्य वनस्पतियां पाई जाती है.
BARNAWAPARA SANCTUARY OF CG
बारनवापारा अभयारण्य में मौजूद गौर प्रजाति (ETV Bharat)

बारनवापारा पहुंचने का सड़क मार्ग : बारनवापारा अभयारण्य तक पहुंचने के लिए रायपुर से सड़क मार्ग के जरिए दो घंटे का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है. यह रायपुर से NH53 पर करीब 70 किमी की दूरी पर स्थित है.

BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य की नदी का सुंदर नजारा (ETV Bharat)
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में किन बातों का रखें ध्यान, धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से जानिए
किसान इस उन्नत तकनीक से करें आंवले की खेती, मिलेगी भरपूर पैदावार
छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 40 लाख रुपये का इनाम

बलौदाबाजार भाटापारा : जिले का प्रसिद्ध बारनवापारा अभयारण्य 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है. बारनवापारा अभयारण्य में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान वन्यप्राणियों हिरण, नीलगाय, मोर, गौर, काला हिरण, जंगली सुअर, सांभर, खरगोश, भालू और तेन्दुए को देखने का मौका मिलता है.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की तरह मिलेंगी सुविधाएं : बारनवापारा अभयारण्य में पर्यटक मार्ग का विस्तार किया गया है. पहले पर्यटकों को जंगल सफारी पर जाने के लिए बारनवापारा मुख्यालय तक जाना पड़ता था. लेकिन अब नए सीजन में टूरिस्टों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की तरह ही तीन नए द्वारों पर भी सफारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अब पर्यटकों को बारनवापारा मुख्यालय तक सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य का प्रवेश द्वार (ETV Bharat)
सफारी के लिए 3 नए एंट्री गेट तैयार : बारनवापारा अभयारण्य में सफारी के लिए 3 नए प्रवेश द्वार शुरु किया गया है. इनमें भालू द्वार पकरीद, तेन्दुआ द्वार रवान और हाथी द्वार बरबसपुर शामिल हैं. इन तीनों प्रवेश द्वार से ही पर्यटकों को जिप्सी और गाइड आसानी से मिलेंगे. इसके पहले बारनवापारा मुख्यालय से ही पर्यटकों को सफारी सुविधा मिलती थी. भीड़ होने पर यहां अत्यधिक दबाव पड़ता था. पर्यटकों को भी समय पर जिप्सी और गाइड नहीं मिलने से अव्यस्थाओं का सामना करना पड़ता था.
BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य के खूबसूरत रास्ते (ETV Bharat)

बारनवापारा अभयारण्य की इस नई पहल से पर्यटकों और प्रकृति प्रेमिओं में खुशी का माहौल है. पर्यटकों के बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रति रूझान को देखते हुए भविष्य में कई सुविधाएं यहां उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है.

Tiger in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में बाघ की मौजूदगी (ETV Bharat)


इससे निश्चित रूप से दूर से आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा. सफारी के लिए पर्यटकों को गांव तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जंगल प्रवेश करते ही सफारी शुरु हो जाएगा. इससे न केवल पैसे, बल्कि समय की बचत समेत जानवरों को देखने को मौके पर्यटकों को मिलेंगे. बारनवापारा अभयारण्य भविष्य में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन सकता है. : रविन्द्र राठौर, जनरल मैनेजर, मुंबा मचान रिसॉर्ट, बारनवापारा अभयारण्य

Deer in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में मौजूद हिरण (ETV Bharat)
बारनवापारा अभयारण्य में पाए जाने वाले वन्यजीव : बारनवापारा अभयारण्य में 150 प्रजाति के तितली और मोर पाए जाते हैं. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल 1 की क्रिमसन रोज (पैचीलौप्टा हेक्टर), डनाइड इगली (हाइपो सिलिमस मिसीपस), शेड्यूल 2 की सिपोरा निरिसा, होगारा एनेक्स, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा, लैंपिडर्स बोइहन, तजुना शिप्स आदि प्रजातियां पाई जाती हैं. शेड्यूल 6 की भी बहुत से प्रजाति यहां पाई जाती है. पिछले तीन सालों से बारनवापारा अभ्यारण्य में 14 से 16 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. साथ ही साथ पिछले 9 माह से एक बाघ लगातार बारनवापारा अभ्यारण्य में विचरण कर रहा है.
Butterfly in BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य में हैं तितलियों की कई प्रजातियां (ETV Bharat)
बारनवापारा अभयारण्य का इतिहास : बारनवापारा अभयारण्य का नाम बार और नवापारा गांव से मिलकर बना है. अपनी स्थापना के बाद से ही बारनवापारा अभ्यारण्य देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है. बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्थित है. इस अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल 244.66 वर्ग किमी है. अभ्यारण्य की स्थलाकृति समतल और लहरदार क्षेत्र से भरा हुआ है. बालमदेही, जोंक और महानदी नदी अभयारण्य की जीवन रेखा हैं, जो अभयारण्य में जल कमी पूरा करती है. इस अभ्यारण्य में सागौन, साल सहित मिश्रित वन की मुख्य वनस्पतियां पाई जाती है.
BARNAWAPARA SANCTUARY OF CG
बारनवापारा अभयारण्य में मौजूद गौर प्रजाति (ETV Bharat)

बारनवापारा पहुंचने का सड़क मार्ग : बारनवापारा अभयारण्य तक पहुंचने के लिए रायपुर से सड़क मार्ग के जरिए दो घंटे का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है. यह रायपुर से NH53 पर करीब 70 किमी की दूरी पर स्थित है.

BARNAWAPARA WILDLIFE SANCTUARY
बारनवापारा अभयारण्य की नदी का सुंदर नजारा (ETV Bharat)
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में किन बातों का रखें ध्यान, धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से जानिए
किसान इस उन्नत तकनीक से करें आंवले की खेती, मिलेगी भरपूर पैदावार
छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 40 लाख रुपये का इनाम
Last Updated : Nov 19, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.