ETV Bharat / state

बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, पुल का हिस्सा बहा, हवा में झूल रही सड़क

बेमेतरा जिले में सलधा-संडी मार्ग पर बना पुल लगातार हो रही बारिश से बह गया है. पुल बहने से जिम्मेदारों की पोल खुल गई है. अधिकरियों ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी है.

बारिश के कारण बह गया पुल
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:40 PM IST

बेमेतरा: जिले के सलधा गांव से संडी मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. कई जगहों पर सड़क हवा में लटकती नजर आ रही है. महज 2 साल में ही इस सड़क ने विभाग और ठेकेदार के किये कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. लोगों के लिए सड़क पर चलना जान जोखिम में डालकर चलने के समान है.

पुल का हिस्सा बहा, हवा में झुल रही सड़क

लगातार हो रही बारिश से बह गया पुल
नाले पर बनाया गया रपटा, बारिश से बह गया है. लगातार मिट्टी के कटाव की वजह से सड़क आधी बह गई जिसके कारण सड़क हवा में लटकती नजर आती है. इससे राहगीरों को पुल पार करने के लिए सोचना पड़ता है. जिम्मेदारों के लापरवाही का ये आलम है कि बिना बोर्ड लगाए महज पत्थर बिछा कर सावधानी का संकेत दे रहे हैं.

जिम्मेदारों ने कलेक्टर को दी जानकारी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एम के देशपांडे ने कहा कि सड़क बहने के बाद कलेक्टर के निर्देश से मुआवजे का प्रकरण बनाकर आपदा प्रबंधन कमेटी को भेजा है. मुआवजे के बाद सड़क का संधारण किया जाएगा.

बेमेतरा: जिले के सलधा गांव से संडी मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. कई जगहों पर सड़क हवा में लटकती नजर आ रही है. महज 2 साल में ही इस सड़क ने विभाग और ठेकेदार के किये कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. लोगों के लिए सड़क पर चलना जान जोखिम में डालकर चलने के समान है.

पुल का हिस्सा बहा, हवा में झुल रही सड़क

लगातार हो रही बारिश से बह गया पुल
नाले पर बनाया गया रपटा, बारिश से बह गया है. लगातार मिट्टी के कटाव की वजह से सड़क आधी बह गई जिसके कारण सड़क हवा में लटकती नजर आती है. इससे राहगीरों को पुल पार करने के लिए सोचना पड़ता है. जिम्मेदारों के लापरवाही का ये आलम है कि बिना बोर्ड लगाए महज पत्थर बिछा कर सावधानी का संकेत दे रहे हैं.

जिम्मेदारों ने कलेक्टर को दी जानकारी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एम के देशपांडे ने कहा कि सड़क बहने के बाद कलेक्टर के निर्देश से मुआवजे का प्रकरण बनाकर आपदा प्रबंधन कमेटी को भेजा है. मुआवजे के बाद सड़क का संधारण किया जाएगा.

Intro:एंकर-जिले में ग्राम सलधा से सण्डी मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है कई जगहों में सड़क हवा में अधर में लटकते प्रतीत होते है महज 2 साल में ही ये सड़क विभाग और ठेकेदार द्वारा किये कार्यो की पोल खोल कर रख दी है सड़क चलने के लायक भी नही है लोगो के लिए सड़क पर चलना जान जोखिम में डालकर चलने के समान है।Body:बता दे कि दिनों गांवो के बीच बहने वाले नाले पर बनाया गया रपटा( पुल) बारिश से बह गया है लगातार मिट्टी के कटाव की वजह से सड़क आधा बह गया जिसके चलते हवा में अधर पर लटके सड़क से राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है। हाल में ही संबंधितो ने बिना सावधान बोर्ड लगाए महज पत्थर बिछा कर सावधानी का संकेत दे रहे है।Conclusion:(बारिश ने खोली पोल)
महज 2 वर्ष पहले बने रपटा के बह जाने के बाद उसके निर्माण के गुणवत्ता की पोल खुल गयी है आलम ये है कि राहगीरों राह से गुजरते वक्त डरते है ।हाल में हुए बारिश ने सड़क एवम पुल निर्माण की पोल खोल कर रख दी है
(जिम्मेदार के जवाब लाजवाब)
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एम के देशपांडे ने कहा की सड़क बहने के बाद कलेक्टर के निर्देश से मुआवजे का प्रकरण बनाकर आपदा प्रबंधन कमेटी को भेजा है मुआवजा के बाद सड़क का संधारण किया जाएगा।
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.