बेमेतरा: जिले के सलधा गांव से संडी मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. कई जगहों पर सड़क हवा में लटकती नजर आ रही है. महज 2 साल में ही इस सड़क ने विभाग और ठेकेदार के किये कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. लोगों के लिए सड़क पर चलना जान जोखिम में डालकर चलने के समान है.
लगातार हो रही बारिश से बह गया पुल
नाले पर बनाया गया रपटा, बारिश से बह गया है. लगातार मिट्टी के कटाव की वजह से सड़क आधी बह गई जिसके कारण सड़क हवा में लटकती नजर आती है. इससे राहगीरों को पुल पार करने के लिए सोचना पड़ता है. जिम्मेदारों के लापरवाही का ये आलम है कि बिना बोर्ड लगाए महज पत्थर बिछा कर सावधानी का संकेत दे रहे हैं.
जिम्मेदारों ने कलेक्टर को दी जानकारी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एम के देशपांडे ने कहा कि सड़क बहने के बाद कलेक्टर के निर्देश से मुआवजे का प्रकरण बनाकर आपदा प्रबंधन कमेटी को भेजा है. मुआवजे के बाद सड़क का संधारण किया जाएगा.