ETV Bharat / state

संत समागम मेले का समापन,लाखों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:31 PM IST

संत समागम मेले के समापन दिवस पर लाखों की संख्या में लोग गुरू चौका आरती के साथ महिमा पाठ में शामिल हुए.

Sant Samagam fair in bemetara
संत समागम

बेमेतरा : संत समागम मेला के समापन दिवस के अवसर पर गुरू चौका आरती के साथ महिमा पाठ किया गया. लोलेसरा गांव में आयोजित इस मेले में प्रदेश भर के कबीर पंथ के अनुयाई और एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल थे.

संत समागम मेले का समापन

मेले की शुरुआत महिमा पाठ से हुई, दोपहर में अमीन माता महिला मंडल की सभा हुई जिसमें गुरू माता सुलक्षणा देवी ने कबीर को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि 'कबीर दास ने सत्य,प्रेम,करुणा का संचार किया था,उनके सदवचनों की वजह से आज पूरा संसार उनके आगे नतमस्तक है. प्रकाश मुनि नाम साहब ने कहा कि भारत देश संस्कृति और त्योहारों का देश है. मेले को उन्होंने आनंद का उत्सव बताया है'.

पढ़ें:भड़के कवासी लखमा बोले- जब शहर में पुलिस का ये हाल है तो गांवों में क्या होगा
सात्विक चौका आरती के साथ संत समागम का समापन हुआ. इसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ चौका आरती की. मेले में 80 भंडारियों के सेवा दल ने 75 क्विंटल प्रसाद का बनाया. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा. मेले में भीड़ के मद्देनजर पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं पार्किंग के लिए लोगों को भटकना पड़ा.

बेमेतरा : संत समागम मेला के समापन दिवस के अवसर पर गुरू चौका आरती के साथ महिमा पाठ किया गया. लोलेसरा गांव में आयोजित इस मेले में प्रदेश भर के कबीर पंथ के अनुयाई और एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल थे.

संत समागम मेले का समापन

मेले की शुरुआत महिमा पाठ से हुई, दोपहर में अमीन माता महिला मंडल की सभा हुई जिसमें गुरू माता सुलक्षणा देवी ने कबीर को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि 'कबीर दास ने सत्य,प्रेम,करुणा का संचार किया था,उनके सदवचनों की वजह से आज पूरा संसार उनके आगे नतमस्तक है. प्रकाश मुनि नाम साहब ने कहा कि भारत देश संस्कृति और त्योहारों का देश है. मेले को उन्होंने आनंद का उत्सव बताया है'.

पढ़ें:भड़के कवासी लखमा बोले- जब शहर में पुलिस का ये हाल है तो गांवों में क्या होगा
सात्विक चौका आरती के साथ संत समागम का समापन हुआ. इसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ चौका आरती की. मेले में 80 भंडारियों के सेवा दल ने 75 क्विंटल प्रसाद का बनाया. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा. मेले में भीड़ के मद्देनजर पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं पार्किंग के लिए लोगों को भटकना पड़ा.

Intro:एंकर- जिले के ग्राम लॉलेसरा में पंत श्री उग्र नाम की स्मृति में संत समागम मेला के समापन दिवस के अवसर पर गुरु की चौका आरती के साथ महिमा पाठ किया गया जिसमें प्रदेश भर के कबीर पंथ के अनुयाई भक्त एवम 1 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए ।Body:(मेला आंनद का उत्सव-प्रकाश मुनि)
मेला के अंतिम दिवस गुरु महिमा पाठ से शुरुवात हुई दोपहर में अमीन माता महिला मंडल की सभा हुई जिसमें गुरु माता सुलक्षणा देवी ने कबीर को क्रांतिकारी बताया एवम कहा कि कबीर दास ने सत्य प्रेम करुणा का संचार कर नई ऊर्जा का संचार किया था उनके सदवचनो के कारण आज पूरा संसार उनके आगे नतमस्तक है। अंतिम दिवस प्रकाश मुनि नाम साहब ने कहां कि भारत देश संस्कृति एवं त्योहारों का देश है मेला एक दूसरे से मिलने जुलने वह जान पहचान बनाने का माध्यम है मेला को उन्होंने आनंद का उत्सव बताया।Conclusion:(मेला में उमड़ी भीड़,लाखो श्रद्धालु हुए शामिल)
मेला के अंतिम दिवस गुरु महिमा पाठ सात्विक चौका आरती के साथ संत समागम का समापन हुआ मेले में करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालु भक्त पूरे प्रदेश भर से पहुंचे करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ चौका आरती की मेले में 80 भण्डारियो के सेवा दल के द्वारा 75 क्यूंटल चावल का प्रसाद बनाया गया।
(सड़को में लगा रहा जाम,पार्किंग की रही समस्या)
मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा दिनभर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां एवं आला अधिकारियों की टीम निरीक्षण करती रही नगर में दिनभर हलचल रहा एवं छोटे-मोटे सड़क हादसे होते रहे। मेले में भीड़ के मद्देनजर पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं पार्किंग के लिए लोगों को भटकना पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.