नई दिल्ली: क्रिकेट में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिस गेल को सामने देखकर अच्छे-अच्छे गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ भूल जाते थे. वेस्टइंडीज के इस शानदार बल्लेबाज का जन्म 21 सितंबर 1979 को किंग्स्टन, जमैका में हुआ था. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 483 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं.
क्रिस गेल ने क्रिकेट पर छोड़ी छाप
क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर में सभी प्रारूपों में कई रिकॉर्ड बनाए. जिसमें टेस्ट में तिहरे शतक, वनडे में दोहरे शतक और टी20 में कई शतक शामिल हैं. क्रिकेट के मैदान पर गेल की उपलब्धियां अनगिनत हैं. क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो गेल ने इस फॉर्मेट में 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 1,000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. दुनिया की ऐसी कोई टी20 लीग नहीं है जिसमें गेल ने न खेला हो.
Here's wishing the RCB Hall of Famer, Chris Gayle, a very Happy Birthday! 🥳 🎂
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 21, 2024
Thank you for the unforgettable memories, Universe Boss! 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/nKc1rip9mJ
गेल के नाम 1000 से ज्यादा छक्के
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने अलग-अलग लीग और अंतरराष्ट्रीय टी20 में करीब 15 हजार रन बनाए हैं. उनके नाम 1000 से ज्यादा छक्के हैं, जबकि T20I में 22 शतक हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड पारियां भी खेली हैं.
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोहरा शतक
इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की शानदार पारी खेलकर ये कारनामा किया. 1999 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गेल ने 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेलकर सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है. अपने पूरे करियर में उन्होंने 42 शतकों सहित 19,593 रन बनाए.
HAPPY BIRTHDAY, CHRIS GAYLE. 🐐
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2024
- Champions Trophy winner.
- Orange Cap winner twice.
- 10,480 ODI runs.
- 7,215 runs.
- 4,965 IPL runs.
- 42 international 💯.
- 2 triple 💯 in Tests.
- A double 💯 in ODIs.
- THE GREATEST EVER ENTERTAINER...!!!pic.twitter.com/sHci0KaQcR
आजीविका के लिए चिप्स बेचती हैं मां
क्रिस गेल गरीबी से निकलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. क्रिस गेल को अपने शुरुआती दिनों में काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा कर उन्हें बेचते थे. इस दौरान वह एक झोपड़ी में रहते थे. क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के इस संघर्ष की कहानी बताई. क्रिस गेल के मुताबिक, उनकी मां परिवार का खर्च चलाने के लिए चिप्स बेचती थीं.