ETV Bharat / state

क्लर्क के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, सीईओ ने दिए जांच करने के आदेश

क्लर्क के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई है. मामला उजागर होने के बाद सीईओ ने 3 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं.

क्लर्क के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, सीईओ ने दिए जांच करने के आदेश
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 10:43 AM IST

बेमेतरा: जिले के फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में मशहूर साजा जनपद पंचायत में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. शिक्षाकर्मी के बाद अब जनपद के बाबू के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई है. सर्विस बुक के सत्यापन के दौरान पूरा मामला सामने आया. मामला उजागर होने के बाद सीईओ ने 3 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं.

क्लर्क के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, सीईओ ने दिए जांच करने के आदेश

कई लोगों के पर एफआईआर दर्ज
जिले में शिक्षाकर्मी मामले में अब तक हजारों से ज्यादा शिक्षाकर्मियों के फर्जी होने की शिकायत आने के बाद इसपर जांच हुई. इसमें से कई लोगों के पर एफआईआर हुई है. अब तक शिक्षाकर्मियों के फर्जीवाड़े का मामला सुलझ नहीं पाया है. जनपद पंचायत साजा में एक और मामला सामने आया है. इसमें अब जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू के दस्तावेज में फर्क पाया गया है.

मूल दस्तावेज और सर्विस बुक में अंतर
जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा जनपद में कार्यरत कर्मचारियों के सर्विस बुक को सत्यापन के लिए मंगाए जाने के बाद मामला सामने आया. जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू रेवाराम वर्मा की सर्विस बुक में और उसके दस्तावेजों और सर्विस रिकार्ड में फर्क पाया गया. जांच में पाया गया कि मूल दस्तावेज और सर्विस बुक में ओवर राइटिंग कर शब्दों को बदला गया था. इसपर जनपद पंचायत साजा सीईओ ने जांच अधिकारी नुक्त कर मामले में 3 दिन के अंदर उसे जवाब देने को कहा है.

बेमेतरा: जिले के फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में मशहूर साजा जनपद पंचायत में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. शिक्षाकर्मी के बाद अब जनपद के बाबू के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई है. सर्विस बुक के सत्यापन के दौरान पूरा मामला सामने आया. मामला उजागर होने के बाद सीईओ ने 3 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं.

क्लर्क के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, सीईओ ने दिए जांच करने के आदेश

कई लोगों के पर एफआईआर दर्ज
जिले में शिक्षाकर्मी मामले में अब तक हजारों से ज्यादा शिक्षाकर्मियों के फर्जी होने की शिकायत आने के बाद इसपर जांच हुई. इसमें से कई लोगों के पर एफआईआर हुई है. अब तक शिक्षाकर्मियों के फर्जीवाड़े का मामला सुलझ नहीं पाया है. जनपद पंचायत साजा में एक और मामला सामने आया है. इसमें अब जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू के दस्तावेज में फर्क पाया गया है.

मूल दस्तावेज और सर्विस बुक में अंतर
जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा जनपद में कार्यरत कर्मचारियों के सर्विस बुक को सत्यापन के लिए मंगाए जाने के बाद मामला सामने आया. जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू रेवाराम वर्मा की सर्विस बुक में और उसके दस्तावेजों और सर्विस रिकार्ड में फर्क पाया गया. जांच में पाया गया कि मूल दस्तावेज और सर्विस बुक में ओवर राइटिंग कर शब्दों को बदला गया था. इसपर जनपद पंचायत साजा सीईओ ने जांच अधिकारी नुक्त कर मामले में 3 दिन के अंदर उसे जवाब देने को कहा है.

Intro:जनपद में कायर्रत बाबू के दस्तावेज के सत्यापन में पाया गया अंतर

सीईओ ने दिया 3 दिवस के भीतर जांच करने के आदेश

बेमेतरा 6 जून

जिले में फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में मशहूर साजा जनपद पंचायत में एक और फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है शिक्षाकर्मी के बाद अब जनपद के बाबू के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई है ,उनके सर्विस बुक के सत्यापन के समय पूरा मामला सामने आया है।

बेमेतरा जिले का जनपद पंचायत साजा वैसे तो शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़े के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में महशुर है जहाँ , शिक्षाकर्मी के मामले अब तक हज़ारो से ज्यादा शिक्षाकर्मी की फर्जी होने की शिकायत पर जांच हुआ जिसमे से कई लोंगो के ऊपर FIR हुआ तो बहुत से शिक्षाकर्मियो के ऊपर बर्खाश्त की कार्यवाही हुई है ।अब तक भी शिक्षाकर्मियो के फर्जीबाड़े का मामला सुलझ ही नही पाया है कि जनपद पंचायत साजा में एक और मामला सामने आ गया है जिसमें अब जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू के दस्तावेज में फर्क पाया गया हैं।

मामले का खुलासा तब हुआ जब जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा जनपद में कार्यरत कर्मचारियों के सर्विस बुक के सत्यापन हेतु मंगाया जिस पर सर्विस बुक के जांच के दौरान जनपद पंचायत साजा में कार्यरत बाबू रेवाराम वर्मा की सर्विस बुक को देखा उसमें और उसके दस्तावेजों और सर्विस रिकार्ड में फर्क नजर आए जिसमे मूल दस्तावेज और सर्विस बुक में ओवर राइटिंग कर शब्दों को बदला गया है । जिस जनपद पंचायत साजा सीईओ ने जांच अधिकारी नुक्त कर मामले में 3 दिन के भीतर उसे जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

मामला सामने आते ही राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है जहां पर जनपद पंचायत साजा के अध्यक्ष ओमदाऊ वर्मा ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

बाईट 1 :- ओम दाऊ वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा (चश्मा)
बाईट 2 :- आलोक दुबे (जांच अधिकारी )Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : Jun 8, 2019, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.