ETV Bharat / state

बस्तर दौरे पर मुख्यमंत्री बघेल : 1955 में नेहरू ने जिस लालबाग मंच से दिया था संबोधन, सीएम ने किया आज उद्घाटन - बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल

बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल हैं. इस दौरान उन्होंने लालबाग मंच का उद्घाटन किया. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में सीएम ने शिरकत की.

Baghel on Bastar Visit
बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर : सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम में लाल बाग स्थित नेहरू मंच का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की मूर्ति का अनावरण भी किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 1955 में पहली बार प्रधानमंत्री बस्तर पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने बस्तर की जनजातीय समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए लालबाग के इसी मंच से बस्तर के नागरिकों को संबोधित किया था. यह मंच रखरखाव के अभाव में खंडहर सा हो गया था. अब जिला प्रशासन ने उसे एक नया रूप दिया है.

सीएम भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी भाजपा के नेताओं की कर रहीं उपेक्षा : CM भूपेश बघेल

उसका आज उद्घाटन किया गया. एनएमडीसी प्लांट संचालन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही विधानसभा में यह कहा था कि एनएमडीसी राज्य सरकार के हाथों में सौंप दिया जाए. लेकिन केंद्र सरकार अब उसे निप्पों नामक कंपनी के हाथों सौंपने की सूचना मिली है. सरकार ऐसा करती है तो उसे केवल 10 वर्ष चलाने की अनुमति ही प्रदान करें.

बस्तर : सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम में लाल बाग स्थित नेहरू मंच का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की मूर्ति का अनावरण भी किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 1955 में पहली बार प्रधानमंत्री बस्तर पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने बस्तर की जनजातीय समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए लालबाग के इसी मंच से बस्तर के नागरिकों को संबोधित किया था. यह मंच रखरखाव के अभाव में खंडहर सा हो गया था. अब जिला प्रशासन ने उसे एक नया रूप दिया है.

सीएम भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी भाजपा के नेताओं की कर रहीं उपेक्षा : CM भूपेश बघेल

उसका आज उद्घाटन किया गया. एनएमडीसी प्लांट संचालन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही विधानसभा में यह कहा था कि एनएमडीसी राज्य सरकार के हाथों में सौंप दिया जाए. लेकिन केंद्र सरकार अब उसे निप्पों नामक कंपनी के हाथों सौंपने की सूचना मिली है. सरकार ऐसा करती है तो उसे केवल 10 वर्ष चलाने की अनुमति ही प्रदान करें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.