बलौदा बाजार : जिले में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 'लोकसभा चुनाव की मतगणना नई मंडी परिसर में होगी'. वहीं एसपी नीथू कमल सुरक्षी व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.
कलेक्टर ने बताया कि, 'गुरुवार सुबह 7 बजे स्ट्रॉन्ग रूम ऑब्जर्वर और पॉलिटिकल पार्टियों के एजेंट के सामने खोले जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. जिले में सबसे न्यूनतम 15 राउंड और सबसे ज्यादा 20 राउंड में मतगणना होगी.
बताया जा रहा है कि, बालौदा बाजार, बिलाईगढ़ और कसडोल विधानसभा की मतगणना 21 टेबल में होगी और भाटापारा विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है.
वहीं एसपी नीथू कमल ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि, 'निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन पर जिन वस्तुओं को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसी सामग्रियों को मतगणना स्थल पर नहीं ले जाने दिया जाएगा. अगर गलतीवश कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित सामग्रियों लेकर आते हैं तो एक सुविधा केंद्र काउंटर बनाया गया है, जहां उसे जमा करवाने की व्यवस्था होगी'.