बलौदा बाजार: चंडी गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं 40 मरीज अब भी इसकी चपेट में है. इस मामले को गंभीरता से लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने घर-घर जाकर निरीक्षण किया है और सभी हैंडपंपों का सैम्पल लिया है.
बता दें कि अभी कसडोल स्वास्थ्य केंद्र में करीब 10 मरीज भर्ती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया है.
एसडीएम, तहसीलदार ने घर-घर जाकर निरीक्षण किया है और गांव के सभी हैंडपंपों का सैम्पल लिया है.