बलौदा बाजार: भाटापारा के मातादेवालय वार्ड के मातादेवालय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल में परोसे गए खाना को खाने 10 बच्चों की तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बच्चों का इलाज जारी है.
दरअसल, मातादेवालय स्कूल में स्व-सहायता समूह की महिलाएं खाना बना कर खिलाती हैं, लेकिन आए दिन खाना बनाने वाली महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं. एक दिन पहले कुछ बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन कम पड़ गया था, जिसकी शिकायत बच्चों ने प्रिसिंपल से कर दिया था.
धमकी देकर बच्चों को खिलाया खाना
बच्चों की शिकायत पर प्रिसिंपल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फटकार लगाया था, जिसके चिढ़कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बच्चों को थाली भर खाना परोस दिया. इतना ही नहीं पूरा खाना खाने का दबाव डालते रही और धमकी देकर बच्चों को खानी खिला दी. इससे बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगा.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों का हाल जाना और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल सभी बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में इलाज जारी है.