ETV Bharat / state

भाटापारा: स्कूल में जबरन खाना खिलाने से 10 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती - लापरवाही से 10 बच्चे बीमार

भाटापारा के प्राथमिक शाला मातादेवालय में स्व-सहायता समूह की लापरवाही से 10 बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों को इलाज के लिए भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां सबकी हालत स्थिर बताई जी रही है.

लापरवाही से 10 बच्चे बीमार
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 12:13 AM IST

बलौदा बाजार: भाटापारा के मातादेवालय वार्ड के मातादेवालय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल में परोसे गए खाना को खाने 10 बच्चों की तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बच्चों का इलाज जारी है.

स्कूल में जबरन खाना खिलाने से 10 बच्चे बीमार

दरअसल, मातादेवालय स्कूल में स्व-सहायता समूह की महिलाएं खाना बना कर खिलाती हैं, लेकिन आए दिन खाना बनाने वाली महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं. एक दिन पहले कुछ बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन कम पड़ गया था, जिसकी शिकायत बच्चों ने प्रिसिंपल से कर दिया था.

धमकी देकर बच्चों को खिलाया खाना
बच्चों की शिकायत पर प्रिसिंपल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फटकार लगाया था, जिसके चिढ़कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बच्चों को थाली भर खाना परोस दिया. इतना ही नहीं पूरा खाना खाने का दबाव डालते रही और धमकी देकर बच्चों को खानी खिला दी. इससे बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगा.

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों का हाल जाना और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल सभी बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में इलाज जारी है.

बलौदा बाजार: भाटापारा के मातादेवालय वार्ड के मातादेवालय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल में परोसे गए खाना को खाने 10 बच्चों की तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बच्चों का इलाज जारी है.

स्कूल में जबरन खाना खिलाने से 10 बच्चे बीमार

दरअसल, मातादेवालय स्कूल में स्व-सहायता समूह की महिलाएं खाना बना कर खिलाती हैं, लेकिन आए दिन खाना बनाने वाली महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं. एक दिन पहले कुछ बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन कम पड़ गया था, जिसकी शिकायत बच्चों ने प्रिसिंपल से कर दिया था.

धमकी देकर बच्चों को खिलाया खाना
बच्चों की शिकायत पर प्रिसिंपल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फटकार लगाया था, जिसके चिढ़कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बच्चों को थाली भर खाना परोस दिया. इतना ही नहीं पूरा खाना खाने का दबाव डालते रही और धमकी देकर बच्चों को खानी खिला दी. इससे बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगा.

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों का हाल जाना और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल सभी बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में इलाज जारी है.

Intro:भाटापारा के मातादेवालय वार्ड मे प्राथमिक शाला मातादेवालय के बच्चो मे आज अचानक भोजन के कुछ घंटो पश्चात पेट मे दर्द और उल्टी चक्कर की शिकायत हुई जिसके बाद बच्चो को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्या केंद्र लाया गया जहां बच्चो का इलाज जारी है बच्चो ने बताया कि स्व सहायता समुह के द्वारा जबरदस्ती ज्यादा खाना खिलाया गया जिसके कारण ये हाल हुआ । Body:भाटापारा के मातादेवालय प्राथमिक शाला के बच्चो मे अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई बच्चो केा लाया गया इलाज के भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज जारी , आज अचानक मध्यान्ह भोजन के कुछ घंटो के बाद प्राथमिक शाला लगभग 10 छात्र छात्राओ के पेट मे दर्द और उल्टी चक्कर चालु हो गया जिससे स्कुल प्रशासन घबरा गया और तुरंत भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य मे इलाज के लाया गया जहां बच्चो ने बताया है मातादेवालय स्कुल मे जो स्वसहायता समुह कि महिलाए खाना बना कर खिलाती है उनके द्वारा छोटे छोटे मासुम बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और एक दिन पहले कुछ बच्चेा के लिए भोजन कम पड़ गया था जिसकी शिकायत बच्चो ने प्रिसिंपल से किया था, उससे चिढ कर आज जब स्वसहायता समुह ने भोजन तैयार कर बच्चो को खिलाया तो बच्चो को थाली भर भर कर खाना दिया और पुरा खाने का दबाव डाला और धमकी दी कि अगर पुरा नही खाना खाओगे तो कल से खाना नही मिलेगा जिससे डर कर बच्चो ने अपने हिम्मत से ज्यादा भोजन किया जिसके बाद उल्टी चक्कर आने लगे और पेट मे दर्द होने लगा । अस्पताल मे संकुल समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहॅुचे जिन्हेाने बच्चो का हाल जाना और दोषी स्व स्हायता समुह पर कार्यवाही करने की बात कही , अस्पताल ब्लाक मेडिकल आॅफिसर ने बच्चो को खतरे से बाहर बताया एवं उपचार जारी की बात कही।

बाइट - पीडित बच्चे - 1 ,2 ,3 ,4 ,5

बाइट - मुकेश देवांगन , संकुल समन्वयक
बाइट - डाॅ. राजेश अवस्थी , बीएमओ
बाइट - अमर सिंग धृतलहरे , बीईओ
बाइट - शैलेंद्र देवांगन , प्रभारी प्रिसिंपल Conclusion:n
Last Updated : Nov 23, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.