बालोदः अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने राजधानी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे में लगे जाम को बहाल करवाया.
दरअसल बालोद-दुर्ग-रायपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार शाम तेज हवा और बारिश के कारण एक विशालकाय बबूल पेड़ गिरने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक जाम लग गया. इससे कुछ बसें अपना रास्ता भी डाइवर्ट करने लगी और लोगों की समस्या बढ़ गई. इस दौरान स्थानीय प्रशासन नदारद दिखा.
इस दौरान अपने मिशन पर जा रहे सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मौके की नजाकत को समझते हुए, बिना किसी मशीनरी संसाधन के स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर गिरे हुए पेड़ को हटाया. साथ ही हाईवे के अस्त-व्यस्त यातायात व्यवस्था को भी संभाला और घंटों से लगे हुए जाम से लोगों को निजात दिलायी. सशस्त्र सीमा बल के जवानों के इस कारनामे पर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया.