बालोद: आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता इन दिनों अश्लील मैसेज से परेशान हैं. बालोद थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार की तरफ से मोबाइल दिया गया है. बताते हैं, उसी मोबाइल पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं. जिसकी दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
दो कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई है शिकायत
आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पहले इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी थी, इसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई, जिसपर जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि मेढकी और पारस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर जांच की जा रही है.
कॉल से भी कर रहे परेशान
थाने से मिली जानकारी के अनुसार इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मैसेज के साथ आरोपी फोन करके भी परेशान कर रहा है. जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी परेशान हैं. थाने में शिकायत करने पहुंचे अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी भयभीत हैं कि कहीं उनका मोबाइल नंबर भी किसी के हाथ में नहीं चला गया हो. जो इस तरह से सबको परेशान कर रहा है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पढ़ें-कोरिया: नशीली दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
सरकारी नंबर पर कर रहे परेशान
शासकीय नंबर और शासकीय मोबाइल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहूलियत के लिए दिया गया था. वहीं इन दिनों उनकी परेशानी का कारण बना हुआ है. दरअसल, शासकीय नंबर को ही निशाना बनाकर यह परेशान करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं.
इन धाराओं में हुआ अपराध दर्ज
मामले में धारा 507, 294 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने मौखिक जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोई भी महिला या युवती यदि इस तरह की परेशानियों का सामना कर रही हैं तो उन्हें तुरंत थाने में आकर इसकी शिकायत करनी चाहिए. ताकि पुलिस इसमें कार्रवाई कर सके.