बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में रुक रुककर हो रही बारिश के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे नदी-नाले उफान पर है. बलौदाबाजार के गिधौरी थाना के अंतर्गत घटमड़वा पुल पर बारिश का पानी बह रहा है. जिससे बलौदा बाजार का बिलाईगढ़ का संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही गिधौरी घटमडवा पुल के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया है. इसके अलावा गिधौरी-शिवरीनारायण महानदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है.
जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग
बलौदाबाजार जिले में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. नदी नाले ऊफान के बाद भी ग्रामीण अरनी जान जोखिम में डालकर नाला पर कर रहे हैं.
हालांकि रेस्क्यू के लिए बिलाईगढ़ और गिधौरी थाना पुलिस मौके पर तैनात है. जिसके तहत लोगों को पुल पार न करने की समझाइश दी रही है. वहीं दूसरी ओर बलौदाबाजार-जांजगीर चांपा को जुड़ने वाली गिधौरी-शिवरीनारायण महानदी के पुर का जलस्तर भी बढ़ रहा है. पुल से केवल 2 फिट नीचे ही पानी बह रहा है. अगर जिले में लगातार बारिश होती रही तो कभी भी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो सकता है. इसलिए आसपास की दुकानों को खाली कर उन्हें दूसरी स्थान शिफ्ट किया जा रहा है.
शासन-प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
बलौदाबाजार जिले के गिधौरी-शिवरीनारायण पुल में बीते साल पुल से करीब 5 फिट ऊपर पानी बह रहा है. साथ ही घटमड़वा पुल भी पूरी तरह से बाधित था और हर साल की तरह इस साल भी इस पुल से आवाजाही बंद है. लेकिन शासन द्वारा नए पुल का निर्माण नहीं हुआ है. और न ही प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए है. अब देखना होगा कि जिले के दो मुख्यालय को जोड़ने वाले इस मार्ग का निर्माण कब तक हो पायेगा या फिर लोगों को इसी तरह से जान जोखिम में डाल पुल पार करने मजबूर पड़ेगा.