बलरामपुरः जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 13 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. हाथियों से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदौली से रेवतपुर के शॉर्टकर्ट रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है.
बलरामपुरः हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान
वन विभाग कर रहा काम
जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो गांवों के बीच शॉर्टकट रास्ते को बैरिकेड लगाकर बन्द कर दिया है. ये रास्ते बदौली से रेवतपुर गांव को जोड़ते हैं. गांव के लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. हाथियों का दल भी इसी जंगल में मौजूद है. कोई जनहानि न हो, इसके लिए विभाग बैरिकेड्स लगाकर उन रास्तों को बंद कर रहा है.