बलरामपुर: कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है और देश की जनता इसका पालन भी कर रही है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से एक परिवार को परेशानी भी हो रही है. बता दें, इस परिवार में 8 सदस्य है, और किसी के पास भी राशन कार्ड नहीं पंचायत की ओर से उन्हें 5 किलो चावल दिया गया है.
सरपंच और सचिव की लापरवाही के कारण उस परिवार का राशन कार्ड नहीं बन सका. आज नौबत यहां तक आ गई है, कि वे भूखे मर रहे हैं. यह परिवार रोज मजदूरी करके घर चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण मजदूरी पर वे नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण वे घर पर ही रह रहे हैं और पंचायत की ओर से उन्हें मात्र उनको 5 किलो चावल दिया गया था, लेकिन वह चावल मात्र 2 दिन में ही खत्म हो गया. अब परिवार के पास खाने को कुछ नहीं है.
जब सरपंच से इस बारे में बात की गई तो, उनका कहना था कि सचिव से ही बात कीजिए और सचिव कहते हैं सरपंच से बात कीजिए. इन दोनों के बीच एक परिवार पिसते हुए भूखा सोने को मजबूर है.