बलरामपुर : जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्षीय युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने किया (Brother kills sister in Balrampur) है. मृतिका शकुंतला सिंह के भाई संजय सिंह ने ही बीते 16 जून की रात में मोबाईल पर बात करने और दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर गुस्से में आकर अपनी बहन की दुपट्टे से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. भाई ने शव को खेत में ही फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कब हुई थी वारदात : विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में 17 जून की सुबह गांव के खेत में युवती का शव मिला (Balrampur blind murder mystery solved) था. पुलिस इस हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके बारीकी से जांच कर रही थी. तभी पुलिस ने मृतिका के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी युवक संजय सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर (Balrampur crime news ) लिया. संजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस रात वह अंबिकापुर से अपने घर आया था. उस दौरान उसकी बहन मोबाइल पर किसी अज्ञात युवक से बात कर रही थी. यह देखकर उसने अपनी बहन को डांटा और घर में जाकर सो गया.
रात में नहीं थी बहन : अपनी बहन को डांट-फटकार लगाने के बाद आरोपी संजय गुस्से में अपने कमरे में जाकर सो गया. तभी अचानक रात को 1 बजे उसकी नींद खुल गई. लेकिन उसकी बहन दिखाई नहीं दी. संजय ने घर में बहन को ना पाकर उसकी तलाश शुरु की. आरोपी अपनी बहन को खोजते हुए घर से खेत की तरफ गया.खेत में संजय ने देखा कि उसकी बहन अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. प्रेमी संजय को आता देखकर मौके से भाग गया.इसके बाद गुस्से में आग बबूला संजय ने अपनी बहन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, ऐसे चढ़ा हत्थे ?
कैसे भाई तक पहुंची पुलिस : रामानुजगंज एसडीओपी एनके सूर्यवंशी के मार्ग में टीम बनाकर पुलिस ने मृतिका से संबंधित सभी कॉल डिटेल्स खंगालने शुरू किए तो पता चला कि '' मृतिका मोबाइल फोन पर बात करती थी. जिसके कारण मृतिका और उसके भाई संजय के बीच हमेशा वाद-विवाद होता था. इन सभी चीजों को लेकर आरोपी संजय अपनी बहन से गुस्सा रहता था. हत्या वाले दिन भी संजय की लोकेशन उसके घर में ही थी.'' पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संजय नजदीक के गांव चीनिया में देखा गया है.जिसके बाद आज ग्राम चीनिया से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करने के पश्चात उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.