सरगुजा: जिले में बर्ड फ्लू के खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. सकालो पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र में ग्रामीणों के घर-घर जाकर सर्वे किया गया. साथ ही 15 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. सैंपल जांच के लिए वायरोलॉजी लैब पुणे भेजा जाएगा.
शहर के सकालो स्थित शासकीय पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. सकालो शासकीय पॉल्ट्री फॉर्म में एवियन एन्फ्लूएंजा के एच-5-एन-1 वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में 22 हजार से भी अधिक मुर्गे-मुर्गियों को दफन किया गया है. इसके साथ ही सकालो सरगवां में एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के पाले गए मुर्गे-मुर्गियों को भी नष्ट किया जा रहा है.
सरगुजा में मिले बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा, H-5 N-1 वायरस की पहचान
स्वास्थ्य विभाग ले रहा सैंपल
शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सकालो पॉल्ट्री फॉर्म पहुंची थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सकालो पॉल्ट्री फॉर्म के आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया. सर्वे के साथ ही 15 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एच-5 एन-1 वायरस के खतरे को लेकर लिए गए सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है. अब सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
सरगुजा में बर्ड फ्लू के खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद सूरजपुर में अलर्ट
जिला प्रशासन ने सभी पॉल्ट्री फार्म, चिकन शॉप और अंडे के थोक-फुटकर बिक्री करने वाले संस्थान बंद करा दिए हैं, ताकि पक्षियों का यह वायरस इंसानों में ना प्रवेश कर पाए. व्यवसायियों की आर्थिक हालत दयनीय हो रही है. कोरोना काल में भी अफवाहों की वजह से धंधा पूरी तरह मंदा था.