ETV Bharat / state

सरगुजा : लुंड्रा और बतौली में होगा चुनाव, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना - Panchayat elections in Batauli

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरगुजा के लुंड्रा और बतौली जनपद पंचायत में मतदान होगा.

फाइल
फाइल
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के लुंड्रा और बतौली जनपद पंचायत में 3 फरवरी को मतदान होना है. मतदान सामग्री का वितरण 2 फरवरी को संबंधित जनपद पंचायत में स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में हुआ, जिसके बाद मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिए गए हैं. 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी. जनपद पंचायत लुण्ड्रा और बतौली में कुल 1 लाख 33 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कहां कितने वोटर
जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 41 हजार 493 पुरूष वहीं 41 हजार 404 महिला मतदाताओं के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 82 हजार 897 है. ठीक इसी तरह जनपद पंचायत बतौली में 24 हजार 839 पुरूष और 25 हजार 433 महिला मतदाताओं के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार 272 है.

कितने मतदान केंद्र

जनपद पंचायत लुण्ड्रा के अंतर्गत कुल 170 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 104 सामान्य, 58 संवेदनशील और 8 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं. मतदान के लिए 850 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है. इसी प्रकार जनपद पंचायत बतौली के अंतर्गत कुल 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 71 सामान्य, 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं. मतदान के लिए 410 मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं.

कितने पद, कितने उम्मीदवार

तीसरे चरण में लुण्ड्रा और बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 981 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 2 हजार 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लुण्ड्रा जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद हैं. इसके लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में हैं. सरपंच के 77 पदों में 1 पद निर्विरोध होने के कारण 76 पदों के लिए 332 और पंच के 1044 पदों में 524 पद निर्विरोध और 5 पदों पर नाम निर्देशन पत्र खारिज होने के कारण 515 पदों के लिए 894 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इसी प्रकार बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के 1 पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 12 पदों के लिए 63 उम्मीदवार, सरपंच के 42 पद के लिए 203 और पंच के 606 पदों में से 286 पद निर्विरोध होने के कारण 320 पदों के लिए 453 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

सरगुजा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के लुंड्रा और बतौली जनपद पंचायत में 3 फरवरी को मतदान होना है. मतदान सामग्री का वितरण 2 फरवरी को संबंधित जनपद पंचायत में स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में हुआ, जिसके बाद मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिए गए हैं. 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी. जनपद पंचायत लुण्ड्रा और बतौली में कुल 1 लाख 33 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कहां कितने वोटर
जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 41 हजार 493 पुरूष वहीं 41 हजार 404 महिला मतदाताओं के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 82 हजार 897 है. ठीक इसी तरह जनपद पंचायत बतौली में 24 हजार 839 पुरूष और 25 हजार 433 महिला मतदाताओं के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार 272 है.

कितने मतदान केंद्र

जनपद पंचायत लुण्ड्रा के अंतर्गत कुल 170 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 104 सामान्य, 58 संवेदनशील और 8 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं. मतदान के लिए 850 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है. इसी प्रकार जनपद पंचायत बतौली के अंतर्गत कुल 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 71 सामान्य, 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं. मतदान के लिए 410 मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं.

कितने पद, कितने उम्मीदवार

तीसरे चरण में लुण्ड्रा और बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 981 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 2 हजार 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लुण्ड्रा जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद हैं. इसके लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में हैं. सरपंच के 77 पदों में 1 पद निर्विरोध होने के कारण 76 पदों के लिए 332 और पंच के 1044 पदों में 524 पद निर्विरोध और 5 पदों पर नाम निर्देशन पत्र खारिज होने के कारण 515 पदों के लिए 894 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इसी प्रकार बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के 1 पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 12 पदों के लिए 63 उम्मीदवार, सरपंच के 42 पद के लिए 203 और पंच के 606 पदों में से 286 पद निर्विरोध होने के कारण 320 पदों के लिए 453 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Intro:



एक लाख 33 हजार 169 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

लुंड्रा - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत तीसरे चरण में जिले के लुण्ड्रा और बतौली जनपद पंचायत में सोमवार 3 फरवरी 2020 को मतदान होगा। मतदान मतदान सामग्री का वितरण 2 फरवरी 2020 को सम्बधित जनपद पंचायत में स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में होगा।मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर उसी दिन अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। मतदान सवेरे 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी। जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवं बतौली में कुल एक लाख 33 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जनपद पंचायत लुण्ड्रा में 41 हजार 493 पुरूष, 41 हजार 404 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 82 हजार 897 है। जनपद पंचायत बतौली में 24 हजार 839 पुरूष, 25 हजार 433 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार 272 हैं। जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत कुल 170 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 104 सामान्य, 58 संवेदनशील तथा 08 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। मतदान के लिए 850 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत कुल 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 71 सामान्य, 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। मतदान के लिए 410 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।
981 पदों के लिए 2039 उम्मीदवार मैदान में -
पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत तीसरे चरण में लुण्ड्रा और बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 981 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 2039 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
लुण्ड्रा जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 02 पद हैं। इसके लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए 81 उम्मीदवार, सरपंच के 77 पदों में 01 पद निर्विरोध होने के कारण 76 पदों के लिए 332 तथा पंच के 1044 पदों में 524 पद निर्विरोध तथा 5 पदों पर नाम निर्देशन पत्र खारिज होने के कारण 515 पदों के लिए 894 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार बतौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के 01 पद के लिए 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 12 पदों के लिए 63 उम्मीदवार, सरपंच के 42 पद के लिए 203 तथा पंच के 606 पदों में से 286 पद निर्विरोध होने के कारण 320 पदों के लिए 453 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Body:अजय बर्मन , लुंड्रा, सरगुज़ाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.