सरगुजा : प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. टॉप टेन सूची में सरगुजा की 2 छात्राओं ने जगह बनाई है. इनमें एक छात्रा सीतापुर और दूसरी अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों छात्राओं को मंत्री अमरजीत भगत ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने जिले का नाम रौशन किया.
मंत्री ने छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार और स्कूल के स्टाफ के लोगों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है की इनकी मेहनत की वजह से जिले का नाम रोशन हुआ है. बता दें कि सीतापुर के विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा प्रेक्षा गुप्ता ने प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं विवेकानंद स्कूल की ही अम्बिकापुर के सरई टिकरा गांव में रहने वाली 10वीं की छात्रा उमेश्वरी राजवाड़े ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है.
पढ़ें : 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार
10वीं बोर्ड परीक्षा में 73.62 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
- दसवीं में 70.53 छात्र हुए पास
- 32.86 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए.
- दसवीं में बेटियों ने फिर मारी बाजी, 76.28 फीसदी लड़कियां हुईं पास
- दसवीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप 100 फीसदी मैरिट में पहले स्थान पर रहीं.
- बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं.
- प्रशंसा राजपूत 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
- बालोद की भारती यादव 10वीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट पर 98.67 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
- जशपुर के निखिल साव भी संयुक्त रूप से 98.67 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
- जांजगीर के बिजेंद्र कुमार देवांगन 98.50 फीसदी अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे.
- दल्ली राजहरा की ममता सिंह 98.33 फीसदी अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.
पढ़ें : 12th TOPPERS: डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं तन्नु, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
प्रदेश में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है.
- 12वीं में प्रथम स्थान- टिकेश वैष्णव, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली, 97.80%
- 12वीं में द्वितीय स्थान- श्रेया अग्रवाल, देशबंधु स्कूल, रायपुर 97%
- 12वीं में तृतीय स्थान- तन्नु यादव, उसलापुर, 96.60 %
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी की गई. 12वीं के 2 लाख 72 हजार स्टूडेंटस ने परीक्षा दी थी.रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट कर अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आए, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें. www.cgbse.nic.in पर रिजल्ट जारी हुए हैं.