ETV Bharat / bharat

बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, दूसरी बस से हुई टक्कर, कंडक्टर बना हीरो - BUS DRIVER SUFFERS HEART ATTACK

Bus Driver Heart Attack: बेंगलुरु में बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Bengaluru bus driver died after heart attack while driving vehicle BMTC Karnataka
बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 9:25 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के यशवंतपुर इलाके में बीएमटीसी बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के अधिकारियों ने बताया कि मृतक बस चालक किरण कुमार (38) हासन जिले का रहने वाला था, जो बीएमटीसी डिपो 40 में काम करता था.

घटना वाले दिन किरण कुमार अपनी ड्यूटी के अंतिम ट्रिप पर निकले थे. नेलमंगला से दासनपुरा यूनिट आते समय चालक किरण को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह ड्राइवर की सीट से झुक गए. इसके बाद चलती बस पास में ही खड़ी एक अन्य बीएमटीसी बस से टकरा गई.

ड्राइवर को गिरता देख बस कंडक्टर ओबलेश ने तुरंत चलती बस रोकी और चालक को तुरंत अस्पताल ले गया. हालांकि, तब तक किरण कुमार की मौत हो चुकी थी. बाद में डॉक्टरों ने किरण कुमार की मौत की पुष्टि की.

अधिकारियों ने बताया कि बस सड़क के एक तरफ झुकी हुई थी. टक्कर की चपेट में एक अन्य BMTC बस भी आ गई. ओबलेश ने किसी बड़ी दुर्घटना से पहले बस को तुरंत रोक दिया. ऐसा लगता है कि रूट संख्या 256एम/1, वाहन संख्या एफ-4007, बस कंडक्टर की समय की समझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना से बच गई."

BMTC ने किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएमटीसी के वरिष्ठ अधिकारी किरण कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे और मुआवजा को दिया.

यह भी पढ़ें- सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के यशवंतपुर इलाके में बीएमटीसी बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के अधिकारियों ने बताया कि मृतक बस चालक किरण कुमार (38) हासन जिले का रहने वाला था, जो बीएमटीसी डिपो 40 में काम करता था.

घटना वाले दिन किरण कुमार अपनी ड्यूटी के अंतिम ट्रिप पर निकले थे. नेलमंगला से दासनपुरा यूनिट आते समय चालक किरण को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह ड्राइवर की सीट से झुक गए. इसके बाद चलती बस पास में ही खड़ी एक अन्य बीएमटीसी बस से टकरा गई.

ड्राइवर को गिरता देख बस कंडक्टर ओबलेश ने तुरंत चलती बस रोकी और चालक को तुरंत अस्पताल ले गया. हालांकि, तब तक किरण कुमार की मौत हो चुकी थी. बाद में डॉक्टरों ने किरण कुमार की मौत की पुष्टि की.

अधिकारियों ने बताया कि बस सड़क के एक तरफ झुकी हुई थी. टक्कर की चपेट में एक अन्य BMTC बस भी आ गई. ओबलेश ने किसी बड़ी दुर्घटना से पहले बस को तुरंत रोक दिया. ऐसा लगता है कि रूट संख्या 256एम/1, वाहन संख्या एफ-4007, बस कंडक्टर की समय की समझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना से बच गई."

BMTC ने किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएमटीसी के वरिष्ठ अधिकारी किरण कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे और मुआवजा को दिया.

यह भी पढ़ें- सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.