नई दिल्ली: टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के कुछ मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि रोहित अगर नहीं खलते तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा.
भारतीय टीम में बतौर तीसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही टीम में केएल राहुल भी मौजूद है, राहुल पहले टीम इंडिया के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. अब इन दोनों में से कौन पारी की शुरुआत करेगा. इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
ईएसपीएन क्रिकेइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, केएल राहुल गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनर के लिए राहुल और ईश्वरन के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों के बीच जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा के न होने पर बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान पर उतारा जा सकता है.
केएल राहुल ने भारत के लिए पहले भी रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की है. अब उनके पास एक बार फिर मौका होगा कि वो यशस्वी जायसवाल के पार्टनर बनकर पारी की शुरुआत कर सकें. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारत ए की ओर से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा था, जहां वो ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की निजी कारणों के चलते इस सीरीज भागीदारी संदिग्ध है. अभिमन्यु ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मैचों में 27 शतक बनाए हैं और उनका औसत 49.40 है.
ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ दूसरे प्रथम श्रेणी मैच के लिए इंडिया ए टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).
ये खबर भी पढ़ें : क्या रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास? |