ETV Bharat / state

शारदा सिन्हा को विधायक की अनोखी श्रद्धांजलि, कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर वैशाली नगर विधायक ने कुरुद स्थित तालाब का नाम बदलकर शारदा सरोवर करने घोषणा की है.

TRIBUTE TO SHARDA SINHA
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

दुर्ग : "बिहार कोकिला" के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात निधन हो गया. छठ पूजा के पहले ही दिन छठी मैया के गीतों को आपने आवाज से पिरोनी वाली लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से पूरा देश सदमे में है. देश के संगीत जगत से लेकर राजनीतिक हस्ती उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

शारदा सिन्हा के निधन से शोक लहर : शारदा सिन्हा को बोन मेरो कैंसर था और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. छठ पर्व की शुरुआत के दिन 5 नवंबर 2024 की रात अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके अचानक निधन से देश में खासकर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है.

शारदा सिन्हा के गीत सुन लोग हो जाते हैं भावुक : लोक गायिका शारदा सिन्हा ने छठी मइया के गीतों को अपना स्वर दिया है. हर छठ घाट में सालों से उनका सुरीला गीत गूंजता रहा है. उनके मधुर आवाज में छठी मैया के गीत लोगों को इतना पसंद है कि कई लोग इसे सुन भावुक हो जाते हैं. "बिहार कोकिला" के नाम प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया था. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए थे.

तालाब का नाम बदलकर किया शारदा सरोवर : पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे अनेकों अलंकरण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शोक जताया है. विधायक रिकेस सेन ने भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के सम्मान में नकटा तालाब का नाम शारदा सरोवर करने की घोषणा कर दिया है. बुधवार को विधायक रिकेश सेन ने कुरूद पहुंचकर नकटा तालाब का निरीक्षण किया था.

कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर (ETV Bharat Chhattisgarh)

तालाब जीवनदायिनी होता है और सभी के लिए होता है. शारदा सिन्हा हम सभी के बीच सदैव अमर रहेंगी. उनके गीत तो पहले ही अमर हो गए हैं. इसलिए इस तालाब को शारदा सरोवर के नाम से जाना जाएगा. आप इसे शारदा मैया या शारदा सिन्हा मान सकते हैं. यदि इस नाम को लेकर कोई आपत्ति आती है तो उनके साथ बैठकर बात करेंगे. सर्वसम्मति से ही इस तालाब का नाम बदला जाएगा. : रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर विधानसभा

राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव : अब दुर्ग जिले के कुरुद स्थित नकटा तालाब जल्द ही शारदा सरोवर के नाम से जाना जाएगा. इतना ही नहीं इस तालाब में शारदा सिन्हा की तस्वीर भी लगाई जाएगी. तालाब के सौंदर्गीकरण के लिए विधायक ने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की. इसका प्रस्ताव जल्द ही निगम के जरिए राज्य शासन को भेजा जाएगा. विधायक का कहना है कि तालाब को कुछ इस तरीके से संवारा जाएगा कि वो दुर्ग जिले के सबसे सुंदर तालाबों में से एक होगा.

छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना के साथ महिलाएं तैयार कर रहीं छठी मैय्या का प्रसाद
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन

दुर्ग : "बिहार कोकिला" के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात निधन हो गया. छठ पूजा के पहले ही दिन छठी मैया के गीतों को आपने आवाज से पिरोनी वाली लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से पूरा देश सदमे में है. देश के संगीत जगत से लेकर राजनीतिक हस्ती उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

शारदा सिन्हा के निधन से शोक लहर : शारदा सिन्हा को बोन मेरो कैंसर था और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. छठ पर्व की शुरुआत के दिन 5 नवंबर 2024 की रात अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके अचानक निधन से देश में खासकर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है.

शारदा सिन्हा के गीत सुन लोग हो जाते हैं भावुक : लोक गायिका शारदा सिन्हा ने छठी मइया के गीतों को अपना स्वर दिया है. हर छठ घाट में सालों से उनका सुरीला गीत गूंजता रहा है. उनके मधुर आवाज में छठी मैया के गीत लोगों को इतना पसंद है कि कई लोग इसे सुन भावुक हो जाते हैं. "बिहार कोकिला" के नाम प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया था. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए थे.

तालाब का नाम बदलकर किया शारदा सरोवर : पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे अनेकों अलंकरण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शोक जताया है. विधायक रिकेस सेन ने भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के सम्मान में नकटा तालाब का नाम शारदा सरोवर करने की घोषणा कर दिया है. बुधवार को विधायक रिकेश सेन ने कुरूद पहुंचकर नकटा तालाब का निरीक्षण किया था.

कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर (ETV Bharat Chhattisgarh)

तालाब जीवनदायिनी होता है और सभी के लिए होता है. शारदा सिन्हा हम सभी के बीच सदैव अमर रहेंगी. उनके गीत तो पहले ही अमर हो गए हैं. इसलिए इस तालाब को शारदा सरोवर के नाम से जाना जाएगा. आप इसे शारदा मैया या शारदा सिन्हा मान सकते हैं. यदि इस नाम को लेकर कोई आपत्ति आती है तो उनके साथ बैठकर बात करेंगे. सर्वसम्मति से ही इस तालाब का नाम बदला जाएगा. : रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर विधानसभा

राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव : अब दुर्ग जिले के कुरुद स्थित नकटा तालाब जल्द ही शारदा सरोवर के नाम से जाना जाएगा. इतना ही नहीं इस तालाब में शारदा सिन्हा की तस्वीर भी लगाई जाएगी. तालाब के सौंदर्गीकरण के लिए विधायक ने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की. इसका प्रस्ताव जल्द ही निगम के जरिए राज्य शासन को भेजा जाएगा. विधायक का कहना है कि तालाब को कुछ इस तरीके से संवारा जाएगा कि वो दुर्ग जिले के सबसे सुंदर तालाबों में से एक होगा.

छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना के साथ महिलाएं तैयार कर रहीं छठी मैय्या का प्रसाद
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.