सुकमा: बस्तर संभाग में सुरक्षाबल ऑपरेशन में सफलता अर्जित कर रहे हैं. इसका असर नक्सलियों के कैडर पर भी पड़ रहा है. बुधवार को सिक्योरिटी फोर्स को सुकमा और बीजापुर में सफलता हाथ लगी है. सुकमा में एक लाख की एक इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बारुदी साजिश को नाकाम कर दिया है. बीजापुर में कुल तीन किलो के आईईडी बरामद किए गए हैं.
सुकमा में महिला नक्सली का सरेंडर: सुकमा में महिला नक्सली पदाम सोमे ने हथियार डाले हैं. महिला नक्सली ने नक्सल उन्नमूलन अभियान और छतीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है. पदाम सेमे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वक्त महिला नक्सली ने पुलिस को बताया कि वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा और आदिवासी विरोधी नीतियों से परेशान थी. इसलिए उसने सरेंडर किया.
नक्सलियों की खोखली और आदिवासी विरोधी विचारधाराओं से परेशान होकर नक्सली पदाम सोमे ने सरेंडर किया है. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाली नक्सली को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मदद मुहैया कराई जाएगी: किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
बीजापुर में बारुदी साजिश डिकोड: सुरक्षाबलों ने बुधवार को बीजापुर के भूसापुर और नम्बी में तीन आईईडी बरामद किए हैं. ढाई किलो का एक, डेढ़ किलो का एक और तीन किला का एक आईईडी बरामद किया गया है. डिमाइनिंग के दौरान 205 कोबरा की BDD टीम ने इसे बरामद किया और इसे निष्क्रिय किया. IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था. समय रहते इस बारूदी साजिश से पर्दा उठ गया नहीं तो बड़ी तबाही हो सकती थी.