सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार कई अहम फैसले लिए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जैसे ही देश मे लॉक डाउन हुआ लोग अपने घरों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने निकल पड़े. फिर क्या था, सरगुजा वयापारियों ने भी अर्थशास्त्र के नियमों का पूरा पालन किया "मांग बढ़ने पर दर बढ़ने का अर्थ शास्त्र का नियम". जिसके बाद अंबिकापुर में लागू होता दिखने लगा.
![new rate of grociers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-03-rate-7206271_27032020184719_2703f_1585315039_982.jpg)
वहीं वस्तुओं को डेढ़ गुना और दोगुना कीमत पर बेचा गया, लेकिन इसकी शिकायत लगातार लोग प्रशासन से कर रहे थे. लिहाजा शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने एक आदेश निकालते हुए सभी वस्तुओं की दर निर्धारित कर दी है. इससे अधिक दाम में समान बेचे जाने पर न सिर्फ विधिक करवाई करने बल्कि दुकान को सील बंद किए जाने का भी आदेश दिया गया है.
![new rate of grociers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-03-rate-7206271_27032020184719_2703f_1585315039_374.jpg)