ETV Bharat / state

पिकरीपार ग्राम पंचायत के बारे में नहीं पढ़ा तो क्या पढ़ा, गांव वालों की खूबियां सुनकर कहेंगे वाह क्या बात है - PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT

गांव में किसी तरह की भी समस्या हो सब लोग मिलकर फैसला लेते हैं. विवाद से ये गांव कोसों दूर रहता है.

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 12:41 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 2:01 PM IST

बालोद: सियासत में आजकल लाठी डंडे चल जाना आम बात है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी गांव है जो प्रेम और भाईचारे का संदेश पिछले कई सालों से दे रहा है. इस गांव की खूबियां जब आप सुनेंगे तो आपको भी लगेगा काश मेरा गांव और पंचायत ऐसा ही होता. हम बात कर रहे हैं बालोद के ग्राम पंचायत पिकरीपार की. यहां पिछले दस सालों से पंच और सरपंच का चुनाव निर्विरोध हो रहा है. चुनाव लड़ने के लिए न तो किसी को यहां सोचना पड़ता है न प्रचार में उतरने की तैयारी करनी पड़ती है. गांव के लोग आपस में पंच और सरपंच का नाम तय कर उसका ऐलान कर देते हैं.

पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश: गांव वालों का कहना कि हमें आपस में लड़ना नहीं विकास का काम करना है. विकास का काम तभी होगा जब हम आपस में लड़ेंगे नहीं और मिलकर काम करेंगे. पिकरीपार ग्राम पंचायत के भीतर दो गांव आते हैं एक है पिकरीपार और दूसरा तिलखैरी. दोनों गांव के लोगों ने मिलकर इस बार पंच के रुप में पीतांबर देवांगन को चुना है जबकी सरपंच के रुप में महिला पंचशीला साहू को चुना है. पंच और सरपंच दोनों का कहना है कि हमें तो बस अपने ग्राम पंचायत के विकास का काम करना है. गांव के लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाना है.

पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश (ETV Bharat)

हमारा गांव बहुत छोटा है लेकिन हमारी एकता बहुत बड़ी है. हमारे यहां पंच और सरपंच का चुनाव निर्विरोध होता है. हम सब मिलकर पंच और सरपंच का नाम तय कर लेते हैं - सावित्री साहू, स्थानीय महिला

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
निर्विरोध चुने जाते हैं पंच सरपंच (ETV Bharat)

दोनों गांव के लोग मिलकर बैठक करते हैं. पंच और सरपंच का निर्विरोध चुनाव करते हैं. हम चाहते हैं इस तरह से पूरे देश में भाईचारा बना रहे - पीतांबर देवांगन, वार्ड पंच

''सियासत पर नहीं विकास पर खर्च करते हैं'': गांव वालों का कहना है कि हम लोग दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए भी मिसाल हैं. हमारे यहां चुनाव को लेकर कोई सियासत नहीं होती है. हम लोग चुनाव के लिए एक पैसा भी खर्चा नहीं करते हैं. चुनाव का खर्चा हम लोग विकास के कामों में करते हैं. हम गांव वालों के बीच इतना बढ़िया सामांजस्य है कि कभी कोई विवाद हमारे बीच नहीं होता है.

शांति के साथ हम लोगों ने पंच और सरपंच चुन लिए. गांव में शांति बने रहे यही हमारी सबसे अपील रहती है. सरकार का खर्च भी बचता है जो विकास कार्य में इस्तेमाल होता है - चंदा साहू, वर्तमान सरपंच

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश (ETV Bharat)

पिकरीपार और तिलखैरी दोनों गांवों के लोगों ने मिलकर मुझे सरपंच के लिए चुना है. गांव वालों के सहयोग से मिलकर मैं विकास का काम करुंगी - पंचशील साहू, नवनियुक्त सरपंच

''सर्वसम्मति से लिया जाता है फैसला'': ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि हम हर विषय पर आपस में बात कर फैसला लेते हैं. पंच और सरपंच के साथ पूरी ग्राम पंचायत बैठती है और गांव के विकास पर जो सही होता है उसपर फैसला लिया जाता है. आपसी सामांजस्य के साथ हम लोग काम करते हैं. इस ग्राम पंचायत में कभी भी विवाद की स्थिति खड़ी नहीं होती है. पिछली बार हमने चंदा साहू को सरपंच चुना था इस बार सर्वसम्मति से हमने पंचशीला को अपना सरपंच चुना है.

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
निर्विरोध चुने जाते हैं पंच सरपंच (ETV Bharat)

आपस में ही सुलझा लेते हैं विवाद: गांव वालों का कहना है कि चाहे विकास का काम हो या फिर चुनावी माहौल, हमारे यहां विवाद नहीं होता. हमारे गांव की रीति और नीति दोनों सबसे अलग है. हमारे यहां बाहुबल काम नहीं करता, लोकतंत्र यहां भाईचारे और मोहब्बत से जीतता है.

छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव अंजोरा, मतदाता दो विधानसभा सीटों के लिए करते हैं वोट, जानिए इस बार कैसी रही वोटिंग ?
Unique tradition of Holi : छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव, जहां समय से पहले मनती है होली

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

बालोद: सियासत में आजकल लाठी डंडे चल जाना आम बात है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी गांव है जो प्रेम और भाईचारे का संदेश पिछले कई सालों से दे रहा है. इस गांव की खूबियां जब आप सुनेंगे तो आपको भी लगेगा काश मेरा गांव और पंचायत ऐसा ही होता. हम बात कर रहे हैं बालोद के ग्राम पंचायत पिकरीपार की. यहां पिछले दस सालों से पंच और सरपंच का चुनाव निर्विरोध हो रहा है. चुनाव लड़ने के लिए न तो किसी को यहां सोचना पड़ता है न प्रचार में उतरने की तैयारी करनी पड़ती है. गांव के लोग आपस में पंच और सरपंच का नाम तय कर उसका ऐलान कर देते हैं.

पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश: गांव वालों का कहना कि हमें आपस में लड़ना नहीं विकास का काम करना है. विकास का काम तभी होगा जब हम आपस में लड़ेंगे नहीं और मिलकर काम करेंगे. पिकरीपार ग्राम पंचायत के भीतर दो गांव आते हैं एक है पिकरीपार और दूसरा तिलखैरी. दोनों गांव के लोगों ने मिलकर इस बार पंच के रुप में पीतांबर देवांगन को चुना है जबकी सरपंच के रुप में महिला पंचशीला साहू को चुना है. पंच और सरपंच दोनों का कहना है कि हमें तो बस अपने ग्राम पंचायत के विकास का काम करना है. गांव के लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाना है.

पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश (ETV Bharat)

हमारा गांव बहुत छोटा है लेकिन हमारी एकता बहुत बड़ी है. हमारे यहां पंच और सरपंच का चुनाव निर्विरोध होता है. हम सब मिलकर पंच और सरपंच का नाम तय कर लेते हैं - सावित्री साहू, स्थानीय महिला

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
निर्विरोध चुने जाते हैं पंच सरपंच (ETV Bharat)

दोनों गांव के लोग मिलकर बैठक करते हैं. पंच और सरपंच का निर्विरोध चुनाव करते हैं. हम चाहते हैं इस तरह से पूरे देश में भाईचारा बना रहे - पीतांबर देवांगन, वार्ड पंच

''सियासत पर नहीं विकास पर खर्च करते हैं'': गांव वालों का कहना है कि हम लोग दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए भी मिसाल हैं. हमारे यहां चुनाव को लेकर कोई सियासत नहीं होती है. हम लोग चुनाव के लिए एक पैसा भी खर्चा नहीं करते हैं. चुनाव का खर्चा हम लोग विकास के कामों में करते हैं. हम गांव वालों के बीच इतना बढ़िया सामांजस्य है कि कभी कोई विवाद हमारे बीच नहीं होता है.

शांति के साथ हम लोगों ने पंच और सरपंच चुन लिए. गांव में शांति बने रहे यही हमारी सबसे अपील रहती है. सरकार का खर्च भी बचता है जो विकास कार्य में इस्तेमाल होता है - चंदा साहू, वर्तमान सरपंच

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
पिकरीपार ग्राम पंचायत दे रहा संदेश (ETV Bharat)

पिकरीपार और तिलखैरी दोनों गांवों के लोगों ने मिलकर मुझे सरपंच के लिए चुना है. गांव वालों के सहयोग से मिलकर मैं विकास का काम करुंगी - पंचशील साहू, नवनियुक्त सरपंच

''सर्वसम्मति से लिया जाता है फैसला'': ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि हम हर विषय पर आपस में बात कर फैसला लेते हैं. पंच और सरपंच के साथ पूरी ग्राम पंचायत बैठती है और गांव के विकास पर जो सही होता है उसपर फैसला लिया जाता है. आपसी सामांजस्य के साथ हम लोग काम करते हैं. इस ग्राम पंचायत में कभी भी विवाद की स्थिति खड़ी नहीं होती है. पिछली बार हमने चंदा साहू को सरपंच चुना था इस बार सर्वसम्मति से हमने पंचशीला को अपना सरपंच चुना है.

PIKRIPAR GRAM PANCHAYAT
निर्विरोध चुने जाते हैं पंच सरपंच (ETV Bharat)

आपस में ही सुलझा लेते हैं विवाद: गांव वालों का कहना है कि चाहे विकास का काम हो या फिर चुनावी माहौल, हमारे यहां विवाद नहीं होता. हमारे गांव की रीति और नीति दोनों सबसे अलग है. हमारे यहां बाहुबल काम नहीं करता, लोकतंत्र यहां भाईचारे और मोहब्बत से जीतता है.

छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव अंजोरा, मतदाता दो विधानसभा सीटों के लिए करते हैं वोट, जानिए इस बार कैसी रही वोटिंग ?
Unique tradition of Holi : छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव, जहां समय से पहले मनती है होली

छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता

Last Updated : Feb 24, 2025, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.