ETV Bharat / state

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा - VISHNUDEO SAI BIG STATEMENT

जशपुर में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए.

Vishnudeo Sai
जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 10:09 AM IST

जशपुर: बीते दिनों सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के विकास के भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की. दोनों के बीच खेलों के विकास, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और ओलंपिक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं पर लंबी चौड़ी बात हुई. इस बातचीत का नतीजा ये निकला कि जल्द ही इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का विशेष दल छत्तीसगढ़ आएगा. खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सीएम साय ने जशपुर में एक बार फिर बड़ी घोषणा की.

जशपुर में सीएम साय की बड़ी घोषणा: रविवार को सीएम जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए एक बार फिर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ₹3 करोड़, रजत पदक के लिए ₹2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि देगी. उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणजीता स्टेडियम का जीर्णोद्धार: मुख्यमंत्री ने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिसमें नए चेंजिंग रूम, बेहतर बैठने की व्यवस्था और अन्य खेल संबंधित सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे जशपुर में खेल संस्कृति को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.

Vishnudeo Sai
खिलाड़ियों से मिलकर हौसला बढ़ाते सीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता: इस फुटबॉल प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से आए राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. इनमें डाउन-टाउन (जम्मू-कश्मीर), कालीघाट फुटबॉल क्लब (पश्चिम बंगाल), शैल फुटबॉल अकादमी (बोकारो, झारखंड), वाईडीसी (मणिपुर), वाईएमएफसी (बक्सर, बिहार), एमएफजी (बैंगलोर, कर्नाटक), सेंचुरी सीमेंट (मुंबई, महाराष्ट्र), आर्मी आर्टिलरी सेंटर (हैदराबाद, आंध्र प्रदेश), एफसी अवध (उत्तराखंड), राउरकेला रेड (ओडिशा), मल्लपुरम एफसी और लुक्का एफसी (केरल) और जशपुर की टीम शामिल रही.

Vishnudeo Sai
रणजीता स्टेडियम में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर और मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) बैंगलूरू के बीच खेला गया. एमईजी बैंगलूरू ने पहले सेमीफाइनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब (बक्सर) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि रेलवे नागपुर ने दूसरे सेमीफाइनल में सी-लैंड केरला को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

Vishnudeo Sai in Jashpur
जशपुर में माता की पूजा अर्चना करते सीएम साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणजीता स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फाइनल मैच का आनंद लिया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं. पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों और आस-पास के ग्रामीण अंचलों के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और सभी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया.

Vishnudeo Sai Big Statement
फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलते सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पहले दिन क्या होगा खास ?
निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक: अरुण साव
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, अब ग्राम सरकार के गठन की बारी

जशपुर: बीते दिनों सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के विकास के भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की. दोनों के बीच खेलों के विकास, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और ओलंपिक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं पर लंबी चौड़ी बात हुई. इस बातचीत का नतीजा ये निकला कि जल्द ही इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का विशेष दल छत्तीसगढ़ आएगा. खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सीएम साय ने जशपुर में एक बार फिर बड़ी घोषणा की.

जशपुर में सीएम साय की बड़ी घोषणा: रविवार को सीएम जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए एक बार फिर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ₹3 करोड़, रजत पदक के लिए ₹2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि देगी. उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणजीता स्टेडियम का जीर्णोद्धार: मुख्यमंत्री ने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिसमें नए चेंजिंग रूम, बेहतर बैठने की व्यवस्था और अन्य खेल संबंधित सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे जशपुर में खेल संस्कृति को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.

Vishnudeo Sai
खिलाड़ियों से मिलकर हौसला बढ़ाते सीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता: इस फुटबॉल प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से आए राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. इनमें डाउन-टाउन (जम्मू-कश्मीर), कालीघाट फुटबॉल क्लब (पश्चिम बंगाल), शैल फुटबॉल अकादमी (बोकारो, झारखंड), वाईडीसी (मणिपुर), वाईएमएफसी (बक्सर, बिहार), एमएफजी (बैंगलोर, कर्नाटक), सेंचुरी सीमेंट (मुंबई, महाराष्ट्र), आर्मी आर्टिलरी सेंटर (हैदराबाद, आंध्र प्रदेश), एफसी अवध (उत्तराखंड), राउरकेला रेड (ओडिशा), मल्लपुरम एफसी और लुक्का एफसी (केरल) और जशपुर की टीम शामिल रही.

Vishnudeo Sai
रणजीता स्टेडियम में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर और मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) बैंगलूरू के बीच खेला गया. एमईजी बैंगलूरू ने पहले सेमीफाइनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब (बक्सर) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि रेलवे नागपुर ने दूसरे सेमीफाइनल में सी-लैंड केरला को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

Vishnudeo Sai in Jashpur
जशपुर में माता की पूजा अर्चना करते सीएम साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणजीता स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फाइनल मैच का आनंद लिया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं. पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों और आस-पास के ग्रामीण अंचलों के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और सभी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया.

Vishnudeo Sai Big Statement
फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलते सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पहले दिन क्या होगा खास ?
निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक: अरुण साव
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, अब ग्राम सरकार के गठन की बारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.