ETV Bharat / state

Ambikapur news: अंबिकापुर के होटल में एक बिजनेसमैन ने की खुदकुशी, कोलकाता की कंपनी में दो करोड़ के निवेश से था परेशान ! - कोलकाता के एक कंपनी में यूरेनियम के कारोबार

Ambikapur news: अंबिकापुर में एक व्यवसायी ने होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने कोलकाता की एक कंपनी में दोस्तों के साथ 2 करोड़ का इंवेस्ट किया था. दोस्तों ने नुकसान की भरपाई करने का दबाव बनाया था. परेशान होकर व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली. बिजनेसमैन बुधवार से गायब था.

businessman died by suicide in Ambikapur
अंबिकापुर में बिजनेसमैन ने की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 7:42 PM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर में व्यवसायी ने शहर के होटल में खुदकुशी कर ली. बिजनेसमैन करोड़ों रुपये कमाने के चक्कर में दो करोड़ रुपये गंवा चुका था. साथ ही उसके दोस्तों को भी काफी नुकसान हुआ था. दोस्तों ने जब व्यवसायी पर नुकसान की भरपाई का दबाब बनाया तो उसने शहर के होटल में खुदकुशी कर ली.

करोड़ो रुपये डूबने से था परेशान : दरअसल, ये पूरा मामला अंबिकापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यवसायी गुरु प्रसाद जायसवाल ने गुरुवार को होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि व्यवसायी कोलकाता की एक कंपनी के झांसे में आ गया था. जिसमें यूरेनियम के कारोबार में पैसा दोगुना होने की बात कही गई थी. बिजनेसमैन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो करोड़ रुपए का इंवेस्ट किया. दो करोड़ रुपए गंवाने और दोस्तों की ओर से नुकसान की भरपाई के लिए लगातार दबाव बनाने से व्यवसायी परेशान था. उसने शहर के एक होटल में खुदकुशी कर ली.

किराए के मकान में रहता था बिजनेसमैन: इस बारे में गुरुप्रसाद के रिश्तेदार अविनाश जायसवाल ने बताया कि "उनका पैतृक संपत्ति बौरीपारा में था. लेकिन कोलकाता की एक कंपनी से ठगी का शिकार होने से काफी परेशान थे. उनके दोस्तों ने भी लगभग 25 लाख रुपए कंपनी में इन्वेस्ट किया था. मूल राशि वापस नहीं मिलने पर उनके दोस्तों ने घर और गोदाम की चाबी ले ली. यही कारण है कि खुद की संपत्ति होने के बावजूद 15 साल से किराए के मकान में रह रहे थे."

बुधवार रात से नहीं लौटा घर: बौरीपारा निवासी गुरु प्रसाद जायसवाल कुछ सालों से नमनाकला पावर हाउस के पास किराए के मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे. बुधवार की सुबह पत्नी को डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर निकले थे. हालांकि वापस नहीं लौटे. रात में घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने गुरुवार सुबह से खोजबीन करना शुरू कर दिया. रिश्तेदार सहित परिचितों के यहां पता करने के बाद भी गुरु प्रसाद जायसवाल का कहीं पता नहीं चला. इसी बीच परिजनों को शहर के बाबूपारा स्थित एक होटल के सामने गुरुप्रसाद की कार खड़ी दिखी.

गुरुवार सुबह बाबूपारा के एक होटल में व्यवसायी की खुदकुशी की सूचना मिली. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. साथ ही कई दस्तावेज मिले हैं. मामले में जांच की जा रही है. -अभिषेक पाण्डेय, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी

COBRA Commando Kills Himself: बीजापुर में कोबरा कमांडो के इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, छुट्टी पर घर जाने से पहले उठाया कदम !
Kanker Student Suicide In Boys Hostel: कांकेर के बालक छात्रावास में 9वीं के स्टूडेंट ने की खुदकुशी
Man Attempted Suicide In Rajnandgaon: पीएम आवास योजना राशि की किस्त न मिलने से परेशान शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश

परिजनों ने होटल मैनेजर से पूछताछ की: जब गुरुप्रसाद के परिजनों ने होटल मैनेजर से कार के बारे में पूछताछ की तो मैनेजर ने बताया कि बुधवार को गुरुप्रसाद यहां रुके हुए थे. परिजन जब कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने दूसरे तरीके से दरवाजा खोला. कमरे में गुरु प्रसाद जायसवाल का शव पाया गया.

पुलिस को दी गई सूचना: होटल स्टाफ और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को कमरे से कई पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में व्यवसायी ने शहर के नामजद कुछ लोगों के साथ लेनदेन, विवाद और ठगी का जिक्र किया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ जांच शुरू कर दी है.

अंबिकापुर: अंबिकापुर में व्यवसायी ने शहर के होटल में खुदकुशी कर ली. बिजनेसमैन करोड़ों रुपये कमाने के चक्कर में दो करोड़ रुपये गंवा चुका था. साथ ही उसके दोस्तों को भी काफी नुकसान हुआ था. दोस्तों ने जब व्यवसायी पर नुकसान की भरपाई का दबाब बनाया तो उसने शहर के होटल में खुदकुशी कर ली.

करोड़ो रुपये डूबने से था परेशान : दरअसल, ये पूरा मामला अंबिकापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यवसायी गुरु प्रसाद जायसवाल ने गुरुवार को होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि व्यवसायी कोलकाता की एक कंपनी के झांसे में आ गया था. जिसमें यूरेनियम के कारोबार में पैसा दोगुना होने की बात कही गई थी. बिजनेसमैन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो करोड़ रुपए का इंवेस्ट किया. दो करोड़ रुपए गंवाने और दोस्तों की ओर से नुकसान की भरपाई के लिए लगातार दबाव बनाने से व्यवसायी परेशान था. उसने शहर के एक होटल में खुदकुशी कर ली.

किराए के मकान में रहता था बिजनेसमैन: इस बारे में गुरुप्रसाद के रिश्तेदार अविनाश जायसवाल ने बताया कि "उनका पैतृक संपत्ति बौरीपारा में था. लेकिन कोलकाता की एक कंपनी से ठगी का शिकार होने से काफी परेशान थे. उनके दोस्तों ने भी लगभग 25 लाख रुपए कंपनी में इन्वेस्ट किया था. मूल राशि वापस नहीं मिलने पर उनके दोस्तों ने घर और गोदाम की चाबी ले ली. यही कारण है कि खुद की संपत्ति होने के बावजूद 15 साल से किराए के मकान में रह रहे थे."

बुधवार रात से नहीं लौटा घर: बौरीपारा निवासी गुरु प्रसाद जायसवाल कुछ सालों से नमनाकला पावर हाउस के पास किराए के मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे. बुधवार की सुबह पत्नी को डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर निकले थे. हालांकि वापस नहीं लौटे. रात में घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने गुरुवार सुबह से खोजबीन करना शुरू कर दिया. रिश्तेदार सहित परिचितों के यहां पता करने के बाद भी गुरु प्रसाद जायसवाल का कहीं पता नहीं चला. इसी बीच परिजनों को शहर के बाबूपारा स्थित एक होटल के सामने गुरुप्रसाद की कार खड़ी दिखी.

गुरुवार सुबह बाबूपारा के एक होटल में व्यवसायी की खुदकुशी की सूचना मिली. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. साथ ही कई दस्तावेज मिले हैं. मामले में जांच की जा रही है. -अभिषेक पाण्डेय, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी

COBRA Commando Kills Himself: बीजापुर में कोबरा कमांडो के इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, छुट्टी पर घर जाने से पहले उठाया कदम !
Kanker Student Suicide In Boys Hostel: कांकेर के बालक छात्रावास में 9वीं के स्टूडेंट ने की खुदकुशी
Man Attempted Suicide In Rajnandgaon: पीएम आवास योजना राशि की किस्त न मिलने से परेशान शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश

परिजनों ने होटल मैनेजर से पूछताछ की: जब गुरुप्रसाद के परिजनों ने होटल मैनेजर से कार के बारे में पूछताछ की तो मैनेजर ने बताया कि बुधवार को गुरुप्रसाद यहां रुके हुए थे. परिजन जब कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने दूसरे तरीके से दरवाजा खोला. कमरे में गुरु प्रसाद जायसवाल का शव पाया गया.

पुलिस को दी गई सूचना: होटल स्टाफ और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को कमरे से कई पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में व्यवसायी ने शहर के नामजद कुछ लोगों के साथ लेनदेन, विवाद और ठगी का जिक्र किया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.