ETV Bharat / science-and-technology

New Smarphone: Xiaomi का धमाकेदार 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लांच - RedmiNote13 5G

Xiaomi जनवरी में आगामी स्मार्टफोन की 5जी सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. चीन में शाओमी ने सितंबर में रेडमी नोट 13 सीरीज की शुरुआत की थी. रेडमी नोट 13 5जी के भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है. Redmi Note 13 5G launching . Redmi Note .

Power-packed Redmi Note 13 5G to arrive in India on Jan
रेडमी नोट 13 5जी
author img

By IANS

Published : Dec 14, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:03 AM IST

नई दिल्ली : वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी ने अपनी आगामी पावर-पैक्ड रेडमी नोट 13 5जी सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इसे 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. शाओमी इंडिया ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ''Redmi Note 13 5G सीरीज 4 जनवरी, 2024 को अपना भव्य प्रवेश कर रही है. पहले जैसी पॉवर देखने के लिए तैयार रहें. हम गेम को फिर से परिभाषित करेंगे. प्रभाव के लिए तैयार रहें.''

Power-packed Redmi Note 13 5G to arrive in India on january
रेडमी नोट 13 5जी

सितंबर में कंपनी ने चीन में Redmi Note 13 5G की शुरुआत की थी. लाइनअप में रेडमी नोट 13 ,रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस शामिल हैं. स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है. चीन में तीनों फोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ जारी किए गए, लेकिन प्रो संस्करणों को बेस वेरिएंट के फुल एचडी प्‍लस रिज़ॉल्यूशन के बजाय 1.5के डिस्प्ले प्राप्त हुआ.

Redmi Note 13 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 द्वारा संचालित है. इसके अतिरिक्त, हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा एसओसी के साथ आता है. भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, रेडमी नोट 13 को चीन की करेंसी में 1,199 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,000 रुपए के बराबर है. हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस को चीन में (सीएनवाई) 1,499 और 1,999 में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 13 5G launching .

ये भी पढ़ें

Realme Coca Cola Smartphone : भारतीयों के लिए शानदार-स्टाइलिश-यूनिक फीचर वाला स्मार्टफोन लांच , सिर्फ लिमिटेड संख्या में उपलब्ध

नई दिल्ली : वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी ने अपनी आगामी पावर-पैक्ड रेडमी नोट 13 5जी सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इसे 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. शाओमी इंडिया ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ''Redmi Note 13 5G सीरीज 4 जनवरी, 2024 को अपना भव्य प्रवेश कर रही है. पहले जैसी पॉवर देखने के लिए तैयार रहें. हम गेम को फिर से परिभाषित करेंगे. प्रभाव के लिए तैयार रहें.''

Power-packed Redmi Note 13 5G to arrive in India on january
रेडमी नोट 13 5जी

सितंबर में कंपनी ने चीन में Redmi Note 13 5G की शुरुआत की थी. लाइनअप में रेडमी नोट 13 ,रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस शामिल हैं. स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है. चीन में तीनों फोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ जारी किए गए, लेकिन प्रो संस्करणों को बेस वेरिएंट के फुल एचडी प्‍लस रिज़ॉल्यूशन के बजाय 1.5के डिस्प्ले प्राप्त हुआ.

Redmi Note 13 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 द्वारा संचालित है. इसके अतिरिक्त, हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा एसओसी के साथ आता है. भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, रेडमी नोट 13 को चीन की करेंसी में 1,199 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,000 रुपए के बराबर है. हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस को चीन में (सीएनवाई) 1,499 और 1,999 में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 13 5G launching .

ये भी पढ़ें

Realme Coca Cola Smartphone : भारतीयों के लिए शानदार-स्टाइलिश-यूनिक फीचर वाला स्मार्टफोन लांच , सिर्फ लिमिटेड संख्या में उपलब्ध

Last Updated : Dec 15, 2023, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.