महिलाओं का कहना है कि, 'महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते का जो मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान किया गया है वो काफी सराहनीय है'.
वहीं युवा वर्ग का कहना है कि, 'छात्रों के लिए सरकार ने कोई खास पहल नहीं की है. साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए भी कोई खास कदम नहीं उठाया गया है'.
देश के मध्य वर्ग को बड़ा तोहफा देते हुए, सरकार ने शुक्रवार को आम लोगों के लिए कर छूट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख तक प्रस्तावित की है. अंतरिम बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आम लोगों के लिए कर में छूट की सीमा को दोगुना करते हुए 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रस्तावित कर दिया.
वहीं दो सेक्टर भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपए की प्रत्यक्ष वार्षिक आय सहायता की घोषणा की. गोयल ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से प्रधानमंत्री निधि योजना लाई गई है.