रायपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने सोमवार 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे मध्य देशभर मौन- व्रत करने का निर्णय लिया है. मौन-व्रत का आयोजन सभी जिलों में स्थित केन्द्र सरकार अधिनस्थ कार्यालयों के सामने किया जाना है.
इस बात की जानकारी कांग्रेस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई. कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा दी गयी खुली चेतावनी के परिणामस्वरूप मंत्री एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली जीप के नीचे कुचल दिया गया. जिसका पूरा देश में विरोध व सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद उनके खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई दोषी व मंत्री के खिलाफ नहीं किया गया. शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री उक्त प्रकरण पर एक शब्द भी नही बोल रहे हैं.