ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा, प्रियंका गांधी से की मुलाकात

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:01 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सीएम का पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. सीएम निगम मंडल की तीसरी सूची को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लिस्ट पर फाइनल मुहर लग सकती है.

CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सीएम का पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर तीसरी सूची को लेकर आला नेताओं से चर्चा हो सकती है. सीएम ने बुधवार को दुर्ग-भिलाई जाने से पहले दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कहा कि दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात के लिए समय लिया गया है और उनसे गुरुवार को मुलाकात होगी. नवंबर में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए पीएल पुनिया ने भी निगम मंडल की सूची को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने 15 से 20 दिनों में नियुक्ति किए जाने की बात कही थी.

पढ़ें- निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति की तीसरी सूची जल्द होगी जारी- सीएम

सीएम भूपेश बघेल बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. 3 दिसंबर को वे नई दिल्ली से शाम 7 बजे विमान से रवाना होकर रात 9 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे. यहां रात को CM विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसंबर को रायगढ़ से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे. यहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे यहां आमसभा को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम जशपुर में पुरातात्विक संग्रहालय, गढ़कलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.10 बजे कार के जरिए सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर पहुंचेंगे. वे यहां समाज प्रमुखों और संगठन प्रमुखों से चर्चा करेंगे.

5 दिसंबर के कार्यक्रम

5 दिसंबर की दोपहर 11.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरना एथनिक रिसॉर्ट चाय बागान में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम गम्हरिया में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे. सीएम बघेल दोपहर 1.15 बजे सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शाम 3 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर आएंगे. शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित 43वें राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से रवाना होकर रात 8 बजे रायपुर लौटेंगे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सीएम का पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर तीसरी सूची को लेकर आला नेताओं से चर्चा हो सकती है. सीएम ने बुधवार को दुर्ग-भिलाई जाने से पहले दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कहा कि दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात के लिए समय लिया गया है और उनसे गुरुवार को मुलाकात होगी. नवंबर में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए पीएल पुनिया ने भी निगम मंडल की सूची को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने 15 से 20 दिनों में नियुक्ति किए जाने की बात कही थी.

पढ़ें- निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति की तीसरी सूची जल्द होगी जारी- सीएम

सीएम भूपेश बघेल बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. 3 दिसंबर को वे नई दिल्ली से शाम 7 बजे विमान से रवाना होकर रात 9 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे. यहां रात को CM विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसंबर को रायगढ़ से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे. यहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे यहां आमसभा को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम जशपुर में पुरातात्विक संग्रहालय, गढ़कलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.10 बजे कार के जरिए सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर पहुंचेंगे. वे यहां समाज प्रमुखों और संगठन प्रमुखों से चर्चा करेंगे.

5 दिसंबर के कार्यक्रम

5 दिसंबर की दोपहर 11.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरना एथनिक रिसॉर्ट चाय बागान में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम गम्हरिया में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे. सीएम बघेल दोपहर 1.15 बजे सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शाम 3 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर आएंगे. शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित 43वें राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से रवाना होकर रात 8 बजे रायपुर लौटेंगे.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.