रायगढ़ः छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में धरना दिया. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. फिर भी बात नहीं बनी तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
सहायक शिक्षक (एल बी) वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए विगत 2019 से छत्तीसगढ़ शासन से 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार मांग करते आ रहा है. जबकि प्रदेश सरकार ने इनकी एक मांगों को मानकर 3 अन्य मांग पर कमेटी बनाकर निराकरण करने की बात कही थी. यह कमेटी 3 माह के अंदर अपनी रिपोर्ट पूरी करने की बात कही थी.
जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
कमेटी ने नहीं सौंपी रिपोर्ट
तीन माह के बात भी कमेटी अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी है. जिससे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में धरने पर बैठ गए. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष सी.पी. डनसेना ने कहा कि कल विधानसभा का घेराव रायपुर में किया जाएगा. उसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता है तो रायपुर के बूढ़ा तालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठेंगे.