ETV Bharat / city

सनकी सेना के जवान ने प्रेमिका के पति की कराई हत्या, कोरबा पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी - Millions of betel nut to the killers

कोरबा जिले के बाल्को थाना अंतर्गत ग्राम कवरु महुआ में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी (blind murder mystery) पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्या में शामिल प्रेमिका के सेना के जवान सहित अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी जवान ने इस हत्या के लिए हत्यारों को लाखों की सुपारी दी थी.

Girlfriend's husband got murdered
प्रेमिका के पति की करवा दी हत्या
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:21 PM IST

कोरबाः जिले के बाल्को थाना अंतर्गत ग्राम कवरु महुआ में बीते अक्टूबर 22 तारीख को एक युवक की रक्त रंजित लाश मिली थी. जिसके बाद से पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. कोरबा पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी (blind murder mystery) सुलझा लेने में बड़ी सफलता मिली है. इस हत्या में सेना के जवान सहित अन्य 3 आरोपी पुलिस के पकड़ में आए.

करूं महुआ गांव में हत्या एक तरफा प्यार में पागल सेना के जवान ने सुपारी देकर करवाया था. पुलिस ने खुलासे में बताया कि मुख्य आरोपी युवक संजीव साहू भारतीय सेना का जवान (indian army soldier) है जो कि वर्तमान में लद्दाख में तैनात था. संजीव की पूर्व प्रेमिका का विवाह पिछले वर्ष कुलदीप बंजारे के साथ हुआ था. जिसके बाद से युवती ने आरोपी युवक के साथ अपना सारा संबंध तोड़ (broke up) दिया था. इसके बावजूद भी युवक चाहता था कि युवती उसके साथ रहे.

प्रेमिका के पति की करवा दी हत्या

इसी कारण संजीव ने अपने पूर्व प्रेमिका के प्रति कुलदीप की हत्या करवाई. इस हत्या में संजीव के साथ अन्य तीन आरोपी पुलिस के पकड़ में आए हैं. पुलिस ने बताया कि संजीव द्वारा हत्या की साजिश (murder plot) रची गई थी. संजीव लद्दाख में तैनात रहते हुए वहीं से फोन के माध्यम से बालेश्वर दास मंगलदास और चंद्र दास को 02,30000 रुपए की सुपारी दी थी.

आजादी के बाद पहली बार जवानों ने डाले हथियार, जवानों के मामले में भूपेश सरकार गंभीर नहीं : नेताम

सोने की हांडी की लालच देकर की थी हत्या

तीनों हत्यारों ने कुलदीप बंजारे को सोने की हांडी खेत में गड़े होने की लालच देकर अकेले खेत में बुलाया और वहीं धारदार चाकू से हत्या (murder with a sharp knife) कर दी. पुलिस ने सेना के जवान सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी संजीव साहू है. आरोपी बलेश्वर दास, मंगलदास और चंद्र दास भी इसमें शामिल हैं. पकड़े गए सभी आरोपी जांजगीर-चांपा के निवासी हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोरबाः जिले के बाल्को थाना अंतर्गत ग्राम कवरु महुआ में बीते अक्टूबर 22 तारीख को एक युवक की रक्त रंजित लाश मिली थी. जिसके बाद से पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. कोरबा पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी (blind murder mystery) सुलझा लेने में बड़ी सफलता मिली है. इस हत्या में सेना के जवान सहित अन्य 3 आरोपी पुलिस के पकड़ में आए.

करूं महुआ गांव में हत्या एक तरफा प्यार में पागल सेना के जवान ने सुपारी देकर करवाया था. पुलिस ने खुलासे में बताया कि मुख्य आरोपी युवक संजीव साहू भारतीय सेना का जवान (indian army soldier) है जो कि वर्तमान में लद्दाख में तैनात था. संजीव की पूर्व प्रेमिका का विवाह पिछले वर्ष कुलदीप बंजारे के साथ हुआ था. जिसके बाद से युवती ने आरोपी युवक के साथ अपना सारा संबंध तोड़ (broke up) दिया था. इसके बावजूद भी युवक चाहता था कि युवती उसके साथ रहे.

प्रेमिका के पति की करवा दी हत्या

इसी कारण संजीव ने अपने पूर्व प्रेमिका के प्रति कुलदीप की हत्या करवाई. इस हत्या में संजीव के साथ अन्य तीन आरोपी पुलिस के पकड़ में आए हैं. पुलिस ने बताया कि संजीव द्वारा हत्या की साजिश (murder plot) रची गई थी. संजीव लद्दाख में तैनात रहते हुए वहीं से फोन के माध्यम से बालेश्वर दास मंगलदास और चंद्र दास को 02,30000 रुपए की सुपारी दी थी.

आजादी के बाद पहली बार जवानों ने डाले हथियार, जवानों के मामले में भूपेश सरकार गंभीर नहीं : नेताम

सोने की हांडी की लालच देकर की थी हत्या

तीनों हत्यारों ने कुलदीप बंजारे को सोने की हांडी खेत में गड़े होने की लालच देकर अकेले खेत में बुलाया और वहीं धारदार चाकू से हत्या (murder with a sharp knife) कर दी. पुलिस ने सेना के जवान सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी संजीव साहू है. आरोपी बलेश्वर दास, मंगलदास और चंद्र दास भी इसमें शामिल हैं. पकड़े गए सभी आरोपी जांजगीर-चांपा के निवासी हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.