ETV Bharat / city

गंगरेल रिसॉर्ट में भाजपा ने बनाई मिशन 2023 की रणनीति - BJP made strategy in Gangrel resort

BJP leaders meeting in Dhamtari: धमतरी के गंगरेल रिसॉर्ट का मौसम बुधवार और गुरुवार कुछ गर्म रहा. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को खदेड़ने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता इकट्ठे हुए. सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक देर शाम तक चली. बैठक के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार को कैसे हटाया जाए इस पर रणनीति बनाई गई है. बेरोजगारी दर और आरक्षण के मुद्दे पर भी चंद्राकर ने भूपेश बघेल को घेरा. BJP core committee meeting at Gangrel resort

BJP core committee meeting at Gangrel resort
गंगरेल रिसॉर्ट में बनी भाजपा की अहम रणनीति
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 10:23 AM IST

धमतरी: गुरुवार को धमतरी गंगरेल के रिसॉर्ट में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश भाजपा की कोर टीम शामिल हुए. कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी 1 वर्ष तक के होने वाले विभिन्न गतिविधियों को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है. इस कार्ययोजना के तहत बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. दावा किया है कि इस बार कांग्रेस की सत्ता से विदाई तय है.BJP core committee meeting at Gangrel resort

गंगरेल रिसॉर्ट में बनी भाजपा की अहम रणनीति

सुबह से शाम तक चली बैठक: धमतरी में बुधवार देर रात से ही बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. गुरुवार सुबह 9 बजे नेताओं ने रुद्री स्थित मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का दर्शन किया. इसके बाद सभी रिसॉर्ट पहुंचकर बैठक में शामिल हुए. यह बैठक 11 बजे से शुरू हुई है जो देर शाम तक चली. जानकारी के अनुसार कुल 4 सत्रों में बैठक पूरी की गई. बैठक में अपेक्षित 28 नेताओं के अलावा बाकी सभी भाजपाइयों को बैठक हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. बैठक में संगठन की ओर से राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीनन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय रहे. जबकि प्रमुख नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक और केदार कश्यप रहे.

खेल सिर्फ बहाना, वोटर्स हैं निशाना !

कांग्रेस ने बैठक का किया प्रचार: बैठक खत्म होने के बाद सभी प्रमुख नेताओं ने इलाके के प्रसिद्ध अंगारमोती मंदिर जाकर माता के दर्शन किया. मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और बताया कि बैठक सामान्य थी. कांग्रेसियों ने इसे गोपनीय बोल कर प्रचार कर दिया. बैठक में विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया है. इसके लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई. इनको एक समय सीमा के भीतर रिपोर्ट देनी होगी."

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों और सतनामियों की हालत खराब: चंद्राकर ने कहा कि " मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज और सतनामी समाज के सामने संवैधानिक संकट की स्थिति है. वर्तमान में आरक्षण रोस्टर की नीतियों को लेकर असमंजस की स्थिति है. सरकारी नियुक्तियां कैंसिल हो रही है. बड़ा अत्याचार दोनों समुदाय के साथ हो रहा है पर सरकार विपक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ कर गुमराह कर रही है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. "

छत्तीसगढ़ में लोगों को डबल रोजगार!: बेरोजगारी दर पर सरकार पर निशाना साधते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि "जिस तरह से सरकार बेरोजगारी को लेकर दावे कर रही है उससे लगता है कि बेरोजगारों को डबल रोजगार मिल रहा है. सरकार सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है."

धमतरी: गुरुवार को धमतरी गंगरेल के रिसॉर्ट में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश भाजपा की कोर टीम शामिल हुए. कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी 1 वर्ष तक के होने वाले विभिन्न गतिविधियों को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है. इस कार्ययोजना के तहत बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. दावा किया है कि इस बार कांग्रेस की सत्ता से विदाई तय है.BJP core committee meeting at Gangrel resort

गंगरेल रिसॉर्ट में बनी भाजपा की अहम रणनीति

सुबह से शाम तक चली बैठक: धमतरी में बुधवार देर रात से ही बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. गुरुवार सुबह 9 बजे नेताओं ने रुद्री स्थित मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का दर्शन किया. इसके बाद सभी रिसॉर्ट पहुंचकर बैठक में शामिल हुए. यह बैठक 11 बजे से शुरू हुई है जो देर शाम तक चली. जानकारी के अनुसार कुल 4 सत्रों में बैठक पूरी की गई. बैठक में अपेक्षित 28 नेताओं के अलावा बाकी सभी भाजपाइयों को बैठक हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. बैठक में संगठन की ओर से राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीनन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय रहे. जबकि प्रमुख नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक और केदार कश्यप रहे.

खेल सिर्फ बहाना, वोटर्स हैं निशाना !

कांग्रेस ने बैठक का किया प्रचार: बैठक खत्म होने के बाद सभी प्रमुख नेताओं ने इलाके के प्रसिद्ध अंगारमोती मंदिर जाकर माता के दर्शन किया. मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और बताया कि बैठक सामान्य थी. कांग्रेसियों ने इसे गोपनीय बोल कर प्रचार कर दिया. बैठक में विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया है. इसके लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई. इनको एक समय सीमा के भीतर रिपोर्ट देनी होगी."

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों और सतनामियों की हालत खराब: चंद्राकर ने कहा कि " मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज और सतनामी समाज के सामने संवैधानिक संकट की स्थिति है. वर्तमान में आरक्षण रोस्टर की नीतियों को लेकर असमंजस की स्थिति है. सरकारी नियुक्तियां कैंसिल हो रही है. बड़ा अत्याचार दोनों समुदाय के साथ हो रहा है पर सरकार विपक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ कर गुमराह कर रही है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. "

छत्तीसगढ़ में लोगों को डबल रोजगार!: बेरोजगारी दर पर सरकार पर निशाना साधते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि "जिस तरह से सरकार बेरोजगारी को लेकर दावे कर रही है उससे लगता है कि बेरोजगारों को डबल रोजगार मिल रहा है. सरकार सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है."

Last Updated : Oct 7, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.