ETV Bharat / city

एनिकट में सहेज कर रखा जल चोरी, गंदे पानी से गुजारा कर रहे ग्रामीण

बिलासपुर के तखतपुर में चोरों ने एनिकट में रखे गए पानी पर हाथ साफ कर दिया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:54 PM IST

बिलासपुर: चोरों ने इस बार एनिकट को निशाना बनाते हुए उसमें जमा कर रखे गए पानी पर हाथ साफ कर दिया. अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये बिलकुल सच है. मामला तखतपुर के चुलघट का है. यहां मौजूद ठकुरीकापा चुलघट एनिकट का ताला तोड़कर चोर उसमें मौजूद पानी चोरी कर गए.

एनिकट से पानी हुआ चोरी

इमरजेंसी के लिए बचाकर रखा था पानी
चेकडेम के आस पास मौजूद लोगों का कहना है कि चेकडेम में इमरजेंसी के लिए पानी बचाकर रखा गया था, जो चोरी हो गया और इसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के काम को करने के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

झीरिया का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
गांव की महिलाओं का कहना है कि पानी चोरी होने की वजह से झीरिया का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.

अफसर को नहीं थी घटना की जानकारी
हैरत की बात यह है कि जब ETV भारत की टीम ने इस मामले में जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ एस एल द्विवेदी से संपर्क साधा तो पता लगा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी. हालांकि उन्होंने जानकारी लेकर समस्या को सुधारने की बात कही.

कब खत्म होगी समस्या
जहां एक ओर भीषण गर्मी की वजह से इलाके के जल स्त्रोत सूख चुके हैं, वहीं चेकडेम से पानी चोरी होने के बाद ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या से कैसे और कब पार पाता है.

बिलासपुर: चोरों ने इस बार एनिकट को निशाना बनाते हुए उसमें जमा कर रखे गए पानी पर हाथ साफ कर दिया. अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये बिलकुल सच है. मामला तखतपुर के चुलघट का है. यहां मौजूद ठकुरीकापा चुलघट एनिकट का ताला तोड़कर चोर उसमें मौजूद पानी चोरी कर गए.

एनिकट से पानी हुआ चोरी

इमरजेंसी के लिए बचाकर रखा था पानी
चेकडेम के आस पास मौजूद लोगों का कहना है कि चेकडेम में इमरजेंसी के लिए पानी बचाकर रखा गया था, जो चोरी हो गया और इसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के काम को करने के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

झीरिया का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
गांव की महिलाओं का कहना है कि पानी चोरी होने की वजह से झीरिया का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.

अफसर को नहीं थी घटना की जानकारी
हैरत की बात यह है कि जब ETV भारत की टीम ने इस मामले में जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ एस एल द्विवेदी से संपर्क साधा तो पता लगा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी. हालांकि उन्होंने जानकारी लेकर समस्या को सुधारने की बात कही.

कब खत्म होगी समस्या
जहां एक ओर भीषण गर्मी की वजह से इलाके के जल स्त्रोत सूख चुके हैं, वहीं चेकडेम से पानी चोरी होने के बाद ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या से कैसे और कब पार पाता है.

Intro:Body:बिलासपुर के तखतपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम चुलघट की कहानी है, जहाँ बने ठकुरीकापा चुलघट एनिकट से लाक तोड़ कर देर रात पानी चोरी कर लिया गया।
आसपास के लोगों ने बताया रात लगभग 1से 2 बजे के बीच जब पानी की आवाज़ आयी तो लोगों ने सोचा ऊपर खुड़िया बांध से पानी खोला गया होगा कह कर सो गए । जब सुबह ग्रामीण नहाने डैम पहुंचे तो देखा पानी खाली और चार पानी गेट में से आखरी गेट का लाक तोड़ कर पानी बहा दिया गया है।
ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती - चुलघट चेक डैम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से जुझने की मजबूरी को बताते कहा ,गांव में निस्तारी के लिए एनिकट में पानी रोका गया था । आदमी के अलावा ,पक्षियों, जानवरों के द्वारा भी पानी का उपयोग किया जाता था परन्तु अब पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
झीरिया खोदकर चला रहे है पानी पूर्ती - आसपास के महिलाओं ने बताया कि नव निर्मित तालाब के भीतर किनारे झिरिया खोदकर पानी पीने के लिए उपयोग किया जा रहा है। जिसे जानवरों द्वारा उपयोग करने से वह भी खराब हो रहा है।
पंचायत प्रतिनिधि ने नहीं किया पानी का उपयुक्त प्रबन्ध - लगभग 15 परिवार के निवासियों ने बताया टेप नल का जल आज तक टेपनल में नहीं आया है, एनिकट का पानी उपयोग में लाया जाता था उसे भी किसी ने तोड़कर पानी चोरी कर लिया है। झिरिया प्रतिदिन साफ कर उपयोग में लाया जा रहा है, पंचायत प्रतिनिधि से सम्पर्क कर इस विषय में ग्रामीणों ने मांग की थी परन्तु अब तक उपयुक्त प्रबन्ध नहीं होने से लम्बी दूरी तय कर पानी भरा जा रहा है।
अधिकारी कर्मचारियों को खबर नहीं - तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ एस एल द्विवेदी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करने पर बताया उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं थी। तात्कालीन व्यवस्था के लिए कहा कर्मचारियों को भेज कर ठीक कराते है।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.