बिलासपुर: चोरों ने इस बार एनिकट को निशाना बनाते हुए उसमें जमा कर रखे गए पानी पर हाथ साफ कर दिया. अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये बिलकुल सच है. मामला तखतपुर के चुलघट का है. यहां मौजूद ठकुरीकापा चुलघट एनिकट का ताला तोड़कर चोर उसमें मौजूद पानी चोरी कर गए.
इमरजेंसी के लिए बचाकर रखा था पानी
चेकडेम के आस पास मौजूद लोगों का कहना है कि चेकडेम में इमरजेंसी के लिए पानी बचाकर रखा गया था, जो चोरी हो गया और इसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के काम को करने के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
झीरिया का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
गांव की महिलाओं का कहना है कि पानी चोरी होने की वजह से झीरिया का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.
अफसर को नहीं थी घटना की जानकारी
हैरत की बात यह है कि जब ETV भारत की टीम ने इस मामले में जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ एस एल द्विवेदी से संपर्क साधा तो पता लगा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी. हालांकि उन्होंने जानकारी लेकर समस्या को सुधारने की बात कही.
कब खत्म होगी समस्या
जहां एक ओर भीषण गर्मी की वजह से इलाके के जल स्त्रोत सूख चुके हैं, वहीं चेकडेम से पानी चोरी होने के बाद ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या से कैसे और कब पार पाता है.